IND vs AUS: सीरीज बराबर करने के लिए Rohit Sharma को करना होगा सिर्फ ये फेरबदल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत होगी पक्की!
IND vs AUS 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी20 मैच भारतीय टीम सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगी. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं.
India vs Australia 2nd T20 Nagpur: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच आज (23 अक्टूबर को) नागपुर के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया की निगाहें दूसरा टी20 सीरीज जीतकर सीरीज बराबर करने पर होंगी. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में एक स्टार खिलाड़ी की एंट्री करवा सकते हैं. ये खिलाड़ी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहा है.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को खेलने का मौका मिल सकता है. उन्हें युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह प्लेइंग इलेवन में खिलाया जा सकता है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जीतने के लिए ये बड़ा बदलाव कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में युजवेंद्र चहल ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपने 3.2 ओवर में 42 रन लुटा दिए थे. वहीं, दूसरी तरफ रवि बिश्नोई बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
एशिया कप में किया था कमाल
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) बहुत ही अच्छी लय में हैं. एशिया कप (Asia Cup) के सुपर 4 मैच में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार गेंदबाजी की थी. पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. वह गुगली बहुत ही अच्छी फेंकते हैं, जिसे बल्लेबाज अच्छे से समझ नहीं पाता है और आउट हो जाता है.
कातिलाना गेंदबाजी में माहिर
टी20 क्रिकेट में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के चार ओवर बहुत ही मायने रखते हैं. वह जल्दी ही अपना ओवर पूरा कर लेते हैं और काफी किफायती भी साबित होते हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी बल्लेबाजी आक्रामण की बखिया उधेड़ सकें. रवि बिश्नोई ने भारत के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में ही डेब्यू किया था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 10 टी20 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं.
हर हाल में मैच जीतना जरूरी
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में सीरीज जीतना जरूरी है. नागपुर में होने वाले टी20 मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करना चाहेगी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को बहुत ही अहम माना जा रहा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर