IND vs AUS: टीम इंडिया ने गंवाया क्लीन स्वीप का मौका, ऑस्ट्रेलिया ने बचा ली इज्जत
IND vs AUS, 3rd ODI: राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. बड़े स्कोर के आगे रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों से सजी भारतीय टीम दबाव में आ गई और ये मैच हार गई.
IND vs AUS, 3rd ODI: राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. बड़े स्कोर के आगे रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों से सजी भारतीय टीम दबाव में आ गई और ये मैच हार गई. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 352 रन बनाए और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर में 286 रन ही बना पाई और ये मैच हार गई.
टीम इंडिया ने गंवाया क्लीन स्वीप का मौका
भारत अगर ये मैच भी जीत लेता तो वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सूपड़ा साफ कर देता. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी वनडे मैच जीतकर न सिर्फ अपनी लाज बचाई है बल्कि टीम इंडिया का क्लीन स्वीप करने का सपना भी तोड़ा है. भारत हालांकि वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने में कामयाब रहा है. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. विराट कोहली ने 56 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
ऑस्ट्रेलिया ने 352 रन का बड़ा स्कोर बनाया
ऑस्ट्रेलिया ने चोटी के चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 7 विकेट पर 352 रन का बड़ा स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर (56), मिशेल मार्श (96), स्टीव स्मिथ (74) और मार्नस लाबुशेन (72) ने अर्धशतक जमाए. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह (81 रन देकर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (छह ओवर में 48 रन देकर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया.
वॉर्नर-मार्श की तूफानी बैटिंग
ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद वॉर्नर ने 34 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए. वह अपनी गलती से आउट हुए लेकिन इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा मंच तैयार कर दिया था. मार्श केवल चार रन से शतक से चूक गए जबकि स्मिथ ने विश्व कप से पहले फॉर्म में वापसी की. लाबुशेन अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वर्तमान वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
वॉर्नर ने सिराज पर छक्के बरसाए
गर्मी और उमस के कारण खिलाड़ियों को नियमित तौर पर पानी लेना पड़ा. मार्श ने बुमराह पर दो चौके और एक छक्का जड़कर शुरुआत की जबकि वॉर्नर ने सिराज पर दो छक्के लगाकर अपने आक्रामक तेवर दिखाए. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का यह रवैया आगे भी जारी रहा. कृष्णा के पहले ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगा. वॉर्नर ने इस तरह से उनकी शुरू में ही लय बिगाड़ दी. वॉर्नर ने सिराज पर फाइन लेग पर छक्का जड़कर भारत के खिलाफ नौवां और कुल 31वां अर्धशतक पूरा किया, लेकिन कृष्णा की गेंद को स्कूप करने के प्रयास में उन्होंने विकेट के पीछे कैच थमा दिया.
मार्श-स्मिथ ने 137 रन जोड़े
बड़ा स्कोर बनाने के लिए बेताब स्मिथ ने इसके बाद मार्श के साथ पारी संवारने का बीड़ा उठाया. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 119 गेंद पर 137 रन की साझेदारी की. बुमराह को 23वें ओवर में फिर से गेंदबाजी पर लगाया गया लेकिन मार्श ने तीन चौके और दो छक्के जड़कर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ दिया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर भी गर्मी का असर साफ दिख रहा था. ऐसे में मार्श ने कुलदीप की गेंद पर कवर में खड़े कृष्णा को आसान कर दिया और इस तरह से शतक से चूक गए. उन्होंने 84 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके और तीन छक्के लगाए.
भारत के खिलाफ चौथे सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचाया
सिराज ने इसके बाद स्मिथ को LBW आउट किया. उन्होंने अपनी पारी में 61 गेंद का सामना किया तथा आठ चौके और एक छक्का लगाया. एलेक्स कैरी (11) ने बुमराह की धीमी गेंद पर कवर में खड़े विराट कोहली को आसान कैच दिया. बुमराह ने ग्लेन मैक्सवेल (05) को बोल्ड किया जबकि कुलदीप ने कैमरन ग्रीन (09) को लॉन्ग ऑन पर कैच कराया. लाबुशेन और पैट कमिंस (नाबाद 19) ने 46 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ चौथे सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचाया.