India vs Australia 5th Test: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा है. रोहित शर्मा की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्ट में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी दी गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से आखिर कप्तान रोहित शर्मा का पत्ता क्यों कटा है. कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस के वक्त इस बात का खुलासा कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिडनी टेस्ट से क्यों कटा रोहित शर्मा का पत्ता?


भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जबकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से ‘खुद को आराम देने ’ का फैसला किया. जसप्रीत बुमराह ने कहा,‘हमारे कप्तान ने नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए इस मैच से खुद को आराम दिया है.’ शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है, जबकि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को सीरीज में पहली बार मौका मिला है. शुभमन गिल ने खराब फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा की जगह ली है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को चोटिल आकाशदीप की जगह उतारा गया है.


भारतीय टीम ने उठाया बड़ा कदम


जसप्रीत बुमराह सिडनी में रोहित शर्मा की जगह टॉस के लिए उतरे. रोहित शर्मा का मौजूदा सीरीज में बल्ले से औसत सिंगल डिजिट में रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूदा बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 5 टेस्ट पारियों में केवल 31 रन ही निकले हैं. रोहित शर्मा ने इस दौरान 3, 6, 10, 3 और 9 रन के स्कोर बनाए हैं. भारतीय टीम ने अंतिम टेस्ट के लिए अपने कप्तान को बदलने का असाधारण कदम उठाया, जबकि अभी तक वह सीरीज पूरी तरह से नहीं हारी है.


बुमराह ने टॉस के वक्त खोल दिया राज


टॉस के समय जसप्रीत बुमराह से रवि शास्त्री ने बदलाव का कारण नहीं पूछा, लेकिन उन्होंने बताया कि ड्रेसिंग रूम में माहौल 'सकारात्मक' था. जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'हां, बातचीत बहुत अच्छी थी. हम माहौल को सकारात्मक बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं और जाहिर तौर पर सकारात्मक बातों को ध्यान में रखने और सीख को भी ध्यान में रखने की कोशिश कर रहे हैं.' जसप्रीत बुमराह ने पर्थ में टीम को जीत दिलाई थी, जब रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण सीरीज से पहले बाहर हो गए थे.


'कोई स्वार्थ नहीं है'


जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'जाहिर है, हमारे कप्तान (रोहित शर्मा) ने भी अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाई है. उन्होंने इस मैच में आराम करने का विकल्प चुना है. इससे पता चलता है कि हमारी टीम में बहुत एकता है. कोई स्वार्थ नहीं है. जो भी टीम के हित में है, हम वही करने की कोशिश कर रहे हैं.' भारत टेस्ट सीरीज में 2-1 से पीछे रहा है, लेकिन उसके पास सीरीज बराबर करने और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने का मौका है.