नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेलकर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट आए हैं. उनकी जगह टीम का नेतृत्व अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे टेस्ट (India vs Australia Boxing Day Test) में रहाणे ने शानदार कप्तानी के साथ जबरदस्त बल्लेबाजी भी की है. विराट कोहली ने उनकी जमकर प्रशंसा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में लगाए गए उनके शतक को श्रेष्ठ करार दिया.


रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे दिन नाबाद 104 रन बनाए. उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए अटूट शतकीय साझेदारी की. इससे भारत ने पांच विकेट पर 277 रन बनाकर 82 रन की बढ़त हासिल कर ली है.


 



कोहली (Virat Kohli) ने दिन के खेल समाप्त होने के बाद ट्वीट किया, ‘हमारे लिए एक और शानदार दिन. उचित टेस्ट क्रिकेट अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में. जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) की सर्वथा श्रेष्ठ पारी’.


VIDEO



भारत ने मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 रन पर आउट कर दिया था और तब भी कोहली ने गेंदबाजों की तारीफ की थी.


कोहली (Virat Kohli) ने पहले दिन के खेल के बाद ट्वीट किया था, ‘हमारे लिए पहला दिन बहुत अच्छा रहा. गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और हमने (दिन का) अच्छा अंत किया’.


बता दें कि कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण एडिलेड में शुरुआती टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट आए हैं. भारत पहले मैच की दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गया था और उसे आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.