IND vs AUS: पर्थ टेस्ट मैच में सरफराज की जगह लेगा 23 साल का बल्लेबाज! प्लेइंग-11 के लिए ठोक दिया दावा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले टेस्ट के साथ होगी. पहले मुकाबले में सरफराज खान की जगह पर खतरा मंडरा रहा है. एक 23 साल के बल्लेबाज ने प्लेइंग-11 के लिए दावेदारी ठोक दी है.
IND vs AUS, Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. इसका पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस है. हालांकि, भारत किस प्लेइंग-11 के साथ मुकाबले में उतरेगा, इस पर भी सभी की नजरें टिकी हैं. सीरीज शुरू होने से पहले ही एक 23 साल के बल्लेबाज ने प्लेइंग-11 के लिए दावा ठोक दिया है. इस युवा स्टार ने प्रैक्टिस मैच में शानदार बैटिंग करते हुए सुर्खियां बटोरीं. उनके इस प्रदर्शन से सरफराज खान की जगह पर खतरा मंडरा रहा है.
सीरीज से पहले दिखाई फॉर्म
दरअसल, हम यहां जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं, उसके नाम ध्रुव जुरेल है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के लिए खेलते हुए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 80 रन की जुझारू पारी खेली. जुरेल से यह इनिंग तब देखने को मिले जब भारत की पारी 11/4 रन के स्कोर पर लड़खड़ा रही थी. उन्होंने 186 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से यह रन बनाए. उनकी इस बैटिंग से सरफराज खान की जगह पर खतरा मंडरा गया है, जो मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं और हाल ही में कुछ खास फॉर्म में नहीं हैं.
पूर्व क्रिकेटर ने भी जुरेल का किया सपोर्ट
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी कहा है कि ध्रुव जुरेल कम से कम 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन के लिए सही विकल्प दिख रहे हैं. चोपड़ा का मानना है कि जुरेल आगामी पर्थ टेस्ट में सीनियर खिलाड़ी ऋषभ पंत के बाद छठे नंबर पर खेलने के लिए सरफराज और राहुल को पछाड़ सकते हैं.
भारत की पारी को संभाला
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा जुरेल की ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली गई पारी की तारीफ करते हए कहा, 'एक खिलाड़ी ने थोड़ा सम्मान बचाया. उसका नाम ध्रुव जुरेल है. उसने 80 रन बनाए, दो छक्के लगाए, 186 गेंदें खेलीं और स्कोर को सम्मानजनक बनाया और भारत 161 रन बना सका. एक समय ऐसा लग रहा था कि वे 80-85 रन पर ऑल आउट हो जाएंगे.'
नंबर-6 पर मिल सकता है मौका
'इसका मतलब है कि आप ऋषभ पंत के बाद एक और विकेटकीपर को प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए देख सकते हैं, क्योंकि यह भारतीय टीम बार-बार हमें बता रही है कि वे बदलाव के खिलाफ नहीं हैं. 22 तारीख को पर्थ में ध्रुव जुरेल नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.'