IND vs AUS: `तुम जब डायपर लगाते थे तब से खेल रहा हूं`, जब पार्थिव पटेल पर आगबबूला हो गए थे स्टीव वॉ
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज कल यानी 22 नवंबर से पर्थ (Perth) में होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब भी क्रिकेट के मैदान पर भिड़ती हैं, तो बात सिर्फ गेंद और बल्ले की नहीं होती. मामूली तू-तू मैं-मैं से लेकर मैदान के बाहर के विवाद अकसर ही सुर्खियों का हिस्सा बन जाते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज कल यानी 22 नवंबर से पर्थ (Perth) में होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब भी क्रिकेट के मैदान पर भिड़ती हैं, तो बात सिर्फ गेंद और बल्ले की नहीं होती. मामूली तू-तू मैं-मैं से लेकर मैदान के बाहर के विवाद अकसर ही सुर्खियों का हिस्सा बन जाते हैं. इन विवादों ने दोनों देशों के बीच की प्रतिस्पर्धा का रोमांच ही बढ़ाया है.
पार्थिव पटेल ने स्टीव वॉ को उकसाया
साल 2004 में भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई थी तब तत्कालीन कंगारू कप्तान स्टीव वॉ और भारत के विकेटकीपर पार्थिव पटेल आपस में भिड़ गए थे. इस बात का खुलासा खुद एक बार स्टीव वॉ ने किया था. स्टीव वॉ ने बताया था कि कैसे युवा पार्थिव पटेल ने उनके साथ स्लेजिंग की थी. स्टीव वॉ ने साल 2004 में भारत के खिलाफ सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इस मैच में जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे तो विकेट के पीछे खड़े पार्थिव पटेल ने स्लेजिंग का सहारा लिया था.
पार्थिव पटेल पर आगबबूला हो गए थे स्टीव वॉ
भारत इस टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में था और ऑस्ट्रेलिया 443 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था. जब स्टीव वॉ बल्लेबाजी कर रहे थे तो स्टंप के पीछे खड़े पार्थिव पटेल ने वॉ की खिंचाई करने की कोशिश की और कहा कि 'चलो देखते हैं कि आप अपने सबसे फेमस शॉट स्लॉग स्वीप को खेल सकते हैं या मिस करते हैं.' ऐसा सुनकर स्टीव वॉ ने पार्थिव पटेल से कहा कि 'थोड़ा सा सम्मान भी दिखाओ. जब तुम नेपी में होते थे तब मैंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.'
मैच ड्रॉ हो गया
बता दें कि इस टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में सचिन तेंदुलकर के नाबाद 241 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 705 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. इसके बाद अनिल कुंबले की शानदार गेंदबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 474 रनों पर समेट दिया. दूसरी पारी में भारत ने 2 विकेट पर 211 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. साथ ही ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 443 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट पर 357 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया. इस मैच में स्टीव वॉ ने पहली पारी में 40 रन और दूसरी पारी में 80 रन बनाए थे.
स्टीव वॉ के रिकॉर्ड्स
बता दें कि स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट मैच खेलते हुए 10927 रन बनाए हैं. स्टीव वॉ ने टेस्ट क्रिकेट में 32 शतक और 50 अर्धशतक जमाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में स्टीव वॉ का बेस्ट स्कोर 200 रन है. स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 325 वनडे मैचों में 7569 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में स्टीव वॉ के नाम 3 शतक और 45 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. वनडे क्रिकेट में स्टीव वॉ का बेस्ट स्कोर 120 रन है. स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 92 विकेट और वनडे क्रिकेट में 195 विकेट हासिल किए हैं.