India vs Australia Super-8 : भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को होने वाले टी20 वर्ल्ड कप मैच से सुपर-8 अभियान की शुरुआत करेगी. वहीं, सुपर-8 का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया से होना है. इस मैच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई, जिस पर भारतीय फैंस  माथा पीटने लगे. दरअसल, 24 जून को होने वाले टी20 विश्व कप भारत-ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 मैच में इंग्लैंड के रिचर्ड कैटलबोरो और रिचर्ड इलिंगवर्थ अंपायरिंग करेंगे. रिचर्ड कैटलबोरो का नाम सुनते ही सोशल मीडिया पर फैंस माथा पीटने लग गए. कई यूजर्स ने तो इस अंपायर को पनौती ही बता दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के लिए अनलकी कैटलबोरो


भारतीय फैंस रिचर्ड कैटलबोरो का नाम सुनते ही क्यों माथा पीटने लगे, इसके पीछे बड़ा कारण है. दरअसल, 2014 के बाद से जब भी रिचर्ड कैटलबोरो ने भारत के किसी ICC मैच में अंपायरिंग की, उसे हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में फैंस को डर लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप सुपर-8 मैच में भी कुछ ऐसा ही न हो जाए. 2023 ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कैटलबोरो ही अंपायर थे, जब भारत का ICC ट्रॉफी जीतने का सपना टूटा था.


फैंस ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन






बाकी मैचों में ये रहेंगे अंपायर


भारत के अफगानिस्तान के खिलाफ पहले सुपर-8 मैच में आस्ट्रेलिया के रॉडनी टकर और पॉल रीफेल अंपायर होंगे, जबकि डेविड बून मैच रैफरी होंगे. बांग्लादेश के खिलाफ 22 जून को होने वाले भारत के मैच में इंग्लैंड के माइकल गॉफ और दक्षिण अफ्रीका के एड्रियन होल्डस्टॉक अंपायरिंग करेंगे. आईसीसी अंपायरों के एमिरेट्स एलीट पैनल के सदस्य क्रिस गाफने और कैटलबोरो अमेरिका के टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले ऐतिहासिक नॉकआउट मैच में अंपायरिंग करेंगे.


जोएल विल्सन 23 जून को अमेरिका बनाम इंग्लैंड मैच में गाफने के साथ मैदानी अंपायर होंगे. इस टूर्नामेंट से सीनियर पुरुष टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाले अलाहुद्दीन पालेकर चौथे अंपायर होंगे. इलिंगवर्थ और माइकल गॉफ आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच सुपर-8 मैच में अंपायरिंग करेंगे, जबकि नितिन मेनन और अहसन रजा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मैच में मैदानी अंपायर होंगे. टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के पहले अंपायर के तौर पर इतिहास रचने वाले शरफुद्दौला इब्ने शाहिद इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज मैच में टीवी अंपायर होंगे और वह इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में क्रिस ब्राउन के साथ मैदानी अंपायर होंगे. सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग करने वाले जेफ क्रो इंग्लेंड के वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और भारत बनाम आस्ट्रेलिया मुकाबले में मैच रैफरी होंगे.