India vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया पहला टेस्ट चटगांव में खेल रही है. इस टेस्ट के दूसरे ही दिन भारतीय टीम ने बांग्लादेश के ऊपर शिकंजा कस दिया है. भारत ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेशी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक ही नहीं सके. 133 रनों पर ही बांग्लादेश ने अपने 8 विकेट गंवा दिए हैं और पहली पारी के आधार पर वह 271 रनों से पीछे चल रही है. ऐसे में टीम इंडिया के तीसरे दिन ही जीतने के चांस बढ़ गए हैं. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय टीम ने कसा शिकंजा 


भारतीय बॉलर्स ने दूसरे दिन बहुत ही कातिलाना गेंदबाजी की. बांग्लादेश बल्लेबाजों के पास उनका कोई तोड़ नहीं था. मोहम्मद सिराज ने पारी की शुरुआत में बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को ढहा दिया था. उन्होंने तीन विकेट जल्दी निकालकर बांग्लादेश के बल्लेबाजी आक्रामण को बुरी तरह से झकझोर दिया. इसके बाद बाकी बची कसर कुलदीप यादव ने पूरी कर दी. मोहम्मद सिराज ने दूसरे दिन 3 विकेट हासिल किए. वहीं, कुलदीप यादव के खाते में चार विकेट गए. 


बांग्लादेश टीम को फॉलोऑन बचाने के लिए अभी 72 रनों की और जरूरत है और उसके सिर्फ दो विकेट शेष हैं. ऐसे में तीसरे दिन के पहले सेशन में अगर भारतीय बॉलर्स जल्दी से दो विकेट चटका देते हैं, तो टीम इंडिया को बड़ी बढ़त मिल जाएगी. वहीं, तीसरे दिन पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं होगी. ऐसे में फॉलोऑन खेलने उतरेगी बांग्लादेश टीम के लिए बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा. फिर इस पिच पर भारतीय स्पिन तिकड़ी रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को जल्दी बांग्लादेश की बोरिया बिस्तर दो सेशन में समेटना होगा और टीम इंडिया मैच जीत सकती है, लेकिन इसके लिए भारतीय गेंदबाजों को दम दिखाना होगा. 


बांग्लादेश में खेली जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. ऐसे में टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच को जीतकर WTC के फाइनल का रास्ता आसान करना चाहेगी. 


पहली पारी में भारत ने बनाया बड़ा स्कोर 


बल्लेबाजों को दम पर टीम इंडिया ने पहली बारी में बड़ा स्कोर खड़ा किया. चेतेश्वर पुजारा ने 90 रन, श्रेयस अय्यर ने 86 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 58 रनों की पारी खेली. वहीं, ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ अंदाज में 46 रनों का योगदान दिया. कुलदीप यादव ने अश्विन के मिलकर 92 रनों की साझेदारी की थी. उन्होंने 40 रन जड़े थे. इन बल्लेबाजों की मदद से ही भारतीय टीम ने पहली पारी में 404 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं