India vs Bangladesh, 2nd ODI: टीम इंडिया के खूंखार तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपनी गेंदबाजी से ऐसा कहर मचाया जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा. उमरान मलिक ने इस मैच में बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के कान पर 150 kmph की रफ्तार वाली बाउंसर गेंदें मारी. उमरान मलिक की बाउंसर लगते ही शाकिब अल हसन का सिर झन्ना गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उमरान मलिक ने शाकिब के कान पर मारी 150 kmph की बाउंसर


दरअसल, बांग्लादेश की पारी के 12वें ओवर में टीम इंडिया के खतरनाक तेज गेंदबाज उमरान मलिक गेंदबाजी के लिए आए. उमरान मलिक ने इस ओवर की दूसरी गेंद बाउंसर मारी जो शाकिब अल हसन की पीठ पर जा लगी. इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद उमरान मलिक ने फिर बाउंसर मारी और वह गेंद शाकिब अल हसन के हेलमेट पर कान के पास जाकर लगी. 




शाकिब अल हसन की हिम्मत भी नहीं हुई


शाकिब अल हसन के लिए राहत की बात ये रही कि उमरान मलिक की गेंद से वह चोटिल नहीं हुए. उमरान मलिक की गेंद हेलमेट पर लगने के बाद बांग्लादेशी टीम के फिजियों मैदान पर आए और फिर शाकिब अल हसन को चेक किया. उमरान मलिक ने शाकिब अल हसन के सामने ये 12वां ओवर पूरा मेडन निकाल दिया. शाकिब अल हसन की हिम्मत भी नहीं हुई कि वह उमरान मलिक के सामने एक रन भी बना पाएं. 12वां ओवर उमरान मलिक ने पूरा मेडन निकाल दिया.