IND W vs BAN W: भारतीय टीम ने एक मैच बाद ही चुकाया बदला, मीरपुर में बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदा
IND W vs BAN W: स्टार ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने मीरपुर में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में 108 रनों के बड़े अंतर से मात दी. इसी के साथ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.
जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के करियर-बेस्ट प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दूसरे महिला वनडे में 108 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इसी के साथ भारतीय महिला टीम ने 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.
जेमिमा ने दिखाया कमाल
जेमिमा ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 86 रनों की पारी खेली. इसके बाद उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखाया और 4 विकेट अपने नाम किए. जेमिमा (86) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (52) के बीच चौथे विकेट के लिए 91 गेंद पर 73 रन की साझेदारी भी हुई. इस मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 228 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में बांग्लादेशी टीम फरजाना हक (81 गेंद में 47 रन) और ऋतु मोनी (46 गेंद में 27 रन) के बीच चौथे विकेट की 68 रन की साझेदारी के दम पर 3 विकेट पर 106 रन बनाकर अच्छी टक्कर दे रही थी. हालांकि इस साझेदारी के टूटने के बाद मेजबान टीम 35.1 ओवर में 120 रन पर सिमट गई. जेमिमा ने गेंदबाजी से भी कमाल दिखाते हुए 3.1 ओवर में 3 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
देविका ने भी झटके 3 विकेट
लेग स्पिनर देविका वैद्य ने भी 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. ऋतु और फरजाना, दोनों को विकेटकीपर यास्तिका भाटिया ने स्टंप आउट किया. सितंबर के बाद अपना पहला वनडे खेल रहीं पेसर मेघना सिंह ने ओपनर मुर्शिदा खातून (12) को आउट किया. तीसरा और अंतिम वनडे मैच शनिवार को खेला जाएगा. इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने 58 गेंद में 36 रन की पारी खेली, इसके बावजूद मेहमान टीम 68 रन तक 3 विकेट गंवाकर संकट में थी. जेमिमा और हरनमप्रीत ने इसके बाद पारी को संभाला. जेमिमा ने हरलीन देओल (25) के साथ भी 55 रन की साझेदारी की. हरमनप्रीत के बाएं हाथ में दर्द के कारण रिटायर्ड हर्ट होने पर हरलीन क्रीज पर उतरीं.
हरमन का पचासा
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अर्धशतक जमाया. उन्होंने 88 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 52 रन जोड़े. ओपनर स्मृति मंधाना 66 गेंद में 28 रन ही जोड़ी सकीं. रन गति बढ़ाने में प्रयास में स्मृति लेग स्पिनर राबिया खान की गेंद पर बोल्ड हो गईं जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 68 रन हो गया. जेमिमा के आने के बाद चीजें बदलीं. भारत के रनों का शतक 28वें ओवर में पूरा हुआ जबकि जेमिमा और हरमनप्रीत के बीच अर्धशतकीय साझेदारी 32वें ओवर में पूरी हुई. जेमिमा ने मारूफा पर चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया.