IND vs ENG 2nd Test: सरफराज खान का टूटा दिल, कप्तान रोहित ने नहीं दिया टेस्ट डेब्यू करने का मौका
India vs England 2nd Test: घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद सरफराज खान को भारतीय टेस्ट स्क्वाड में तो जगह मिल गई, लेकिन जब बात प्लेइंग इलेवन चुनने की आई तो उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. कप्तान रोहित शर्मा ने सरफराज खान को विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया.
India vs England 2nd Test: घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद सरफराज खान को भारतीय टेस्ट स्क्वाड में तो जगह मिल गई, लेकिन जब बात प्लेइंग इलेवन चुनने की आई तो उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया. कप्तान रोहित शर्मा ने सरफराज खान को विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया. हालांकि इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि सरफराज खान को दूसरे टेस्ट मैच में उतारा जा सकता है.
सरफराज खान का टूटा दिल
बता दें कि सरफराज खान भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए तीन खिलाड़ियों में से एक हैं, क्योंकि रवींद्र जडेजा (हैमस्ट्रिंग चोट) और केएल राहुल (दाएं क्वाड्रिसेप्स दर्द) इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हैं. मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट के पिछले तीन सत्रों में शानदार रन बनाने वाले सरफराज खान ने हाल ही में 160 गेंदों में 161 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिससे भारत ए ने अहमदाबाद में दूसरे चार दिवसीय मैच में इंग्लैंड लॉयंस को पारी और 16 रन से हरा दिया था. सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत 69.85 का है. सरफराज खान को मौका नहीं देकर कप्तान रोहित शर्मा ने उनका दिल तोड़ दिया है.
स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलने में माहिर
सरफराज खान स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलने में माहिर हैं. इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला है. सरफराज खान ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश कर तहलका मचाया हुआ है. सरफराज खान ने 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 69.85 की शानदार औसत से 3912 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास मैचों में तिहरा शतक भी ठोका हुआ है. फर्स्ट क्लास मैचों में सरफराज खान का बेस्ट स्कोर नाबाद 301 रन है.
प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव.
इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.