IND vs ENG: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 8 साल बाद वनडे सीरीज जीत ली है. टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. इनकी वजह से ही भारतीय टीम जीत हासिल करने में सफल रही. भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की. टीम इंडिया (Team India) की तरफ से तीन प्लेयर्स ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. ये खिलाड़ी भारत के लिए सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए हैं. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फॉर्म में लौटा ये ऑलराउंडर 


इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कमाल का खेल दिखाया. हार्दिक ने गेंद और बल्ले से सभी का दिल जीत लिया. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने तीसरे वनडे मैच में सात ओवर की गेंदबाजी में 24 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने इस दौरान तीन मेडेन भी डाले, बल्लेबाजी में भी उन्होंने 55 गेंदों में 71 रन की पारी खेली. हार्दिक ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए. उनकी वजह से ही भारतीय टीम जीत हासिल कर सकी. हार्दिक को उनके खतरनाक प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड दिया गया. 


स्टार विकेटकीपर ने दिखाया दम 


पिछले कुछ सालों में स्टार विकेटकीपर (Wicetkeeper) बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार खेल दिखाया है. पंत ने विदेशी धरती पर टीम इंडिया को हारे हुए मैच जिताए हैं. वह भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम में मजबूत रीढ़ बन चुके हैं. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ विस्फोटक बैटिंग करते हुए 113 गेंदों में नॉट आउट 125 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 2 लंबे छक्के लगाए. पंत ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. एक समय जब टीम इंडिया विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा के विकेट गंवाकर संकट में नजर आ रही थी. तब पंत ने टिककर बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को मैच जिता दिया. पंत को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड दिया गया.


जादुई गेंदबाज ने जीता सभी का दिल 


इंग्लैंड की पिचें हमेशा से ही फास्ट बॉलर्स को सपोर्ट करती हैं, लेकिन फिर भी इन पिचों पर स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कमाल का खेल दिखाया. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chaha) ने बहुत ही कसी गेंदबाजी की और विरोधी बल्लेबाजों को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए. इसी वजह से इंग्लैंड (England) टीम भारत को बड़ा टारगेट नहीं दे पाई. चहल ने 9.5 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. चहल की गुगली को खेलना इतना आसान नहीं है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर