India vs England: तीसरे टी20 मैच में टॉस होते ही टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का दिल टूट सकता है. कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन से हर हाल में इस खिलाड़ी को बाहर कर सकते हैं. दरअसल, हाल ही के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी में वो बात नजर नहीं आती कि वह विकेट निकालकर दे सके. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानी मंगलवार 28 जनवरी को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह टी20 मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉस होते ही टूटेगा इस खिलाड़ी का दिल


पहले लगातार दो मैच जीतने के बाद भारत टी20 सीरीज में 2-0 से आगे है. तीसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकते हैं. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ यह मैच जीत लिया तो वह टी20 सीरीज पर कब्जा जमाते हुए 3-0 की अजेय बढ़त बना लेगा. ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को राजकोट में होने वाले तीसरे टी20 मैच में मौका दे सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि टॉस होते ही लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का दिल टूटने की नौबत आ सकती है. रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.


कप्तान सूर्या करेंगे Playing 11 से बाहर!


बता दें कि टीम इंडिया के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं. पिछले 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो रवि बिश्नोई को सिर्फ 2 विकेट ही नसीब हुए हैं. ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन से रवि बिश्नोई को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.


गलती नहीं करना चाहेंगे कप्तान सूर्या


कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे टी20 मैच में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका देने की गलती बिल्कुल भी नहीं करना चाहेंगे. रवि बिश्नोई ने 39 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 56 विकेट हासिल किए हैं और 51 रन भी बनाए हैं. रवि बिश्नोई का टी20 इंटरनेशनल मैचों में बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. रवि बिश्नोई ने 1 वनडे मैच में 1 विकेट हासिल किया हैं. रवि बिश्नोई ने 66 IPL मैचों में 63 विकेट हासिल किए हैं और 32 रन भी बनाए हैं.