India vs England 4th test: सरफराज खान, जिनका टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना हाल ही में पूरा हुआ है. डेब्यू मैच में सरफराज ने लगातार दो अर्धशतकीय पारियां खेलकर अपनी छाप छोड़ी. लेकिन दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सरफराज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके. लेकिन फील्डिंग के दौरान सरफराज ने एक शानदार कैच पकड़कर सुर्खियां बटोर ली. इस बीच सरफराज खान को कप्तान रोहित शर्मा की डांट भी सुननी पड़ी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरफराज खान ने नहीं पहना था हेल्मेट


इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान सरफराज खान सिली प्वाइंट पर फील्डिंग करने के लिए खड़े हुए. लेकिन उन्होंने हेल्मेट नहीं पहना हुआ था. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बीच मैच में दखल दिया और अपने अंदाज में सरफराज की डांट लगा दी. उन्होंने कहा, 'ऐ भाई हीरो नहीं बनने का, हेल्मेट पहन ले.' रोहित शर्मा की बात सुनकर सरफराज ने तुरंत हेल्मेट मंगाया. अब इस मजेदार वीडियो पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं. 



तीसरा दिन भारत के नाम


रांची टेस्ट का आगाज भारत ने शानदार अंदाज में किया था. टीम इंडिया ने पहले दिन इंग्लैंड बल्लेबाजों पर फंदा कस लिया था. लेकिन इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने अपने शतक से भारत की उम्मीदों पर पानी फेरा और स्कोरबोर्ड पर 353 रन टांग दिए थे. दूसरे दिन भारतीय टीम के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते नजर आ रहे थे. 


ध्रुव जुरेल ने बचाई टीम इंडिया की लाज


भारतीय टीम ने 200 रन के अंदर ही अपने 7 बल्लेबाजों को खो दिया था. जिसके बाद अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे ध्रुव जुरेल ने क्रीज पर पैर जमा लिया. जुरेल ने 90 रन की बेहतरीन पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला. जुरेल के अलावा जायसवाल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. भारत ने अपनी पहली पारी 307 रन पर खत्म की. इसके बाद अश्विन (5) और कुलदीप (4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को महज 145 पर समेट दिया है. तीसरे दिन के खेल के बाद टीम इंडिया को सीरीज पर कब्जा करने के लिए महज 152 रन की दरकार है.