IND vs ENG: क्या श्रेयस अय्यर को किया गया है टेस्ट टीम से ड्रॉप? इस वजह से मचा हंगामा
Shreyas Iyer News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कमर के निचले हिस्से और ‘ग्रोइन’ में खिंचाव की शिकायत के बाद टीम में नहीं चुना गया है.
Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कमर के निचले हिस्से और ‘ग्रोइन’ में खिंचाव की शिकायत के बाद टीम में नहीं चुना गया है. हालांकि बीसीसीआई ने उनका मेडिकल अपडेट नहीं दिया है. माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर को हर हाल में बाहर कर दिया जाता और उनकी चोट ने चयनकर्ताओं के लिए फैसला आसान कर दिया है.
क्या श्रेयस अय्यर को किया गया है टेस्ट टीम से ड्रॉप?
बीसीसीआई के एक सीनियर सूत्र ने कहा, ‘अगर श्रेयस अय्यर को चोट के कारण आराम दिया जाता तो बीसीसीआई के मेडिकल बुलेटिन में इसका अपडेट होता. इसमें कोई अपडेट नहीं है तो माना जा सकता है कि उन्हें बाहर किया गया है.’ श्रेयस अय्यर ने काफी लंबे समय से अर्धशतक नहीं जड़ा है और बल्लेबाजों के मुफीद भारतीय पिचों पर उनके आउट होने का तरीका चिंता का विषय है. श्रेयस अय्यर ने हैदराबाद और वाइजैग में खेले गए पहले दो टेस्ट में 35, 13, 27, 29 के स्कोर दर्ज किए हैं. निकट भविष्य में लंबे प्रारूप के लिए श्रेयस अय्यर के नाम पर शायद विचार नहीं किया जाए, क्योंकि शॉर्ट गेंद का सामना करना उनकी कमजोरी रही है.
30 से अधिक गेंदें खेलने के बाद अकड़ जाती है अय्यर की पीठ
इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम मैनेजमेंट और BCCI मेडिकल स्टाफ को पीठ में अकड़न और ग्रोइन एरिया में दर्द की शिकायत की थी. श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम मैनेजमेंट और BCCI मेडिकल स्टाफ को सूचित किया था कि 30 से अधिक गेंदें खेलने के बाद उनकी पीठ अकड़ जाती है और फॉरवर्ड डिफेंस खेलते समय उनकी कमर में दर्द महसूस होता है. सर्जरी के बाद वह पहली बार इस समस्या का सामना कर रहे हैं. इसके अलावा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बचे हुए मुकाबलों से हट गए हैं.
15 फरवरी से राजकोट में शुरू होगा तीसरा टेस्ट
विराट कोहली पहले दो टेस्ट में नहीं खेले थे. बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से सीरीज के बचे हुए तीन मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. बोर्ड कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करता है.’ कोहली इस समय पारिवारिक कारणों से विदेश में हैं. अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होगा. व्यक्तिगत कारणों से कोहली की अनुपलब्धता के बारे में बीसीसीआई को पता था, लेकिन अधिकारी यह देखना चाहते थे कि क्या वह सात से 11 मार्च तक धर्मशाला में होने वाले अंतिम टेस्ट के लिए उनकी सेवाएं ले सकते हैं. हालांकि अब कोहली की उपलब्धता को लेकर चल रही अटकलें खत्म हो गईं.
इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप
(PTI से इनपुट)