India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही भारतीय टीम का इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर से चूर हो गया है. ये सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई. लेकिन इस सीरीज के बाद टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया को मिली बड़ी सजा


भारत पर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें क्रिकेट टेस्ट में धीमी ओवरगति के लिए मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दो अंक भी काट लिए गए. इंग्लैंड ने यह मैच 7 विकेट से जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर की. आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया जब भारतीय टीम निर्धारित समय में दो ओवर पीछे रह गई थी.


आईसीसी ने दिया बड़ा बयान


आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.22 के अनुसार हर एक ओवर कम रहने पर खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. इसके साथ ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने की शर्तो की धारा 16.11.2 के अनुसार ऐसे हर ओवर पर एक अंक काटा जाता है लिहाजा भारत के दो अंक काटे गए.’ भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सजा स्वीकार कर ली लिहाजा औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.


भारतीय टीम की शर्मनाक हार 


एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने इस मुकाबले को जीतने के लिए 378 रनों का टारगेट दिया था. इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय पारी खेली. जो रूट ने नाबाद 142 रन बनाए और जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 114 रनों की पारी खेली.