IND vs IRE: भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को शाम 7:30 बजे से डबलिन में खेला जाएगा. इस टी20 मैच में प्लेइंग इलेवन का चयन इतना आसान नहीं होगा. इस टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिया गया है. वहीं, जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कप्तानी मिली है. टीम इंडिया में एक खतरनाक बल्लेबाज की एंट्री हुई है, जो तलवार की तरह बल्ला चलाता है. इस खिलाड़ी के टीम इंडिया में आने से आयरलैंड की टीम भी दहशत में होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले टी20 मैच में भारत के लिए ओपनिंग करेगा ये धाकड़ बल्लेबाज


आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल के साथ बैटिंग करने उतरेंगे. ऋतुराज गायकवाड़ पल भर में मैच पलटने में माहिर हैं. IPL में ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह साबित भी कर चुके हैं कि वह कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं. ऋतुराज गायकवाड़ काफी तेजी से रन बनाने में माहिर हैं. ऋतुराज गायकवाड़ आयरलैंड के खिलाफ और भी खतरनाक हो जाएंगे. आयरलैंड के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला आग उगलने के लिए तैयार है.


धुआंधार करता है बैटिंग 


ऋतुराज गायकवाड़ तूफानी बैटिंग में माहिर हैं और कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ को अगर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है, तो इससे टीम इंडिया को ओपनिंग में जबरदस्त फायदा मिलेगा. दाएं हाथ का बल्लेबाज होने के कारण ऋतुराज गायकवाड़ का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की उप-कप्तानी भी करेंगे.


भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार):


पहला टी20 मैच, 18 अगस्त, शाम 7.30 बजे, डबलिन


दूसरा टी20 मैच, 20 अगस्त, शाम 7.30 बजे, डबलिन


तीसरा टी20 मैच, 23 अगस्त, शाम 7.30 बजे, डबलिन