IND vs IRE: पहले T20 में ये खतरनाक बल्लेबाज बनेगा ईशान किशन का ओपनिंग पार्टनर! तूफानी बैटिंग में माहिर
IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच 26 जून से 2 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज होने जा रहा है. आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.
IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच 26 जून से 2 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज होने जा रहा है. आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. सबसे बड़ा सवाल ये होगा कि टीम इंडिया के लिए ईशान किशन के साथ ओपनिंग करने कौन उतरेगा. टीम इंडिया के पास ओपनिंग के लिए एक खतरनाक बल्लेबाज को उतारने का ऑप्शन है.
पहले T20 में ये खतरनाक बल्लेबाज बनेगा ईशान किशन का ओपनिंग पार्टनर
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ओपनिंग करने के प्रबल दावेदार हैं. संजू सैमसन इस मैच में ईशान किशन के ओपनिंग पार्टनर बन सकते हैं. संजू सैमसन पल भर में मैच पलटने में माहिर हैं. लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को देखते हुए संजू सैमसन और ईशान किशन बतौर ओपनर खेल सकते हैं. संजू सैमसन टीम इंडिया में विकेटकीपिंग का भी ऑप्शन देते हैं.
तूफानी बैटिंग में माहिर
संजू सैमसन तूफानी बैटिंग में माहिर हैं और कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. संजू सैमसन क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देते हैं. संजू सैमसन को अगर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है, तो ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर बैठना होगा. बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के कारण ईशान किशन का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है और ओपनिंग में उनका साथ दे सकते हैं संजू सैमसन .
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.