India vs Leicestershire Practice Match: विराट कोहली लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. आईपीएल 2022 में भी वह अपने खेल से कमाल नहीं दिखा पाए. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम लीस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भिड़ रही है. इस मैच में विराट कोहली ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जो रूट की तरह करने की कोशिश की, फिर फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली ने की रूट की नकल 


विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के दौरान पिच पर अपने बैट को बैगर किसी सहारे के खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने दो बार ऐसा करना चाहा, लेकिन एक बार भी सफल नहीं हो पाए. दरअसल पिछले महीने जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बैट को बिना हाथ लगाए पिच पर थोड़ी देर के लिए खड़ा किया था, जिसे फैंस ने मैजिक ट्रिक का नाम दिया, लेकिन कोहली इस ट्रिक को दोहराने में असफल साबित हुए और इस वजह से सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. 






सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल 


एक यूजर ने विराट कोहली का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इसी तरह से शतक को कॉपी कर लो. विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. प्रैक्टिस मैच में भी वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने शुरुआत बहुत ही अच्छी की, लेकिन वह शानदार शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. कोहली ने 69 गेंदों में 33 रन बनाए. 


दिग्गज हुए फेल 


लीस्टशर के खिलाफ बड़े-बड़े भारतीय दिग्गज खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. रोहित 25 तो उनके साथी ओपनर शुभमन गिल सिर्फ 21 रन बनाकर वापस लौट गए. इस क्रम में हनुमा विहारी ने पूरी 23 गेंद खेलने के बाद सिर्फ 3 रन बनाए. ऐसा ही कुछ हाल श्रेयस अय्यर का भी रहा और वो तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. वहीं, लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा भी कमाल नही दिखा पाए. भारतीय ने पहले दिन 246 रन 8 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं.