न्यूजीलैंड का दूसरी पारी में बस एक विकेट बचा है और उसने 143 रन की बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन स्पिनर एजाज पटेल को भरोसा है कि वानखेड़े की तेजी से खराब होती पिच पर इस छोटे स्कोर का पीछा करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए भी आसान नहीं होगा. भारत की पहली पारी में 103 रन देकर पांच विकेट झटकने वाले पटेल ने कहा कि तीसरे दिन का नतीजा इस बात पर निर्भर करेगा कि पहले सत्र में विकेट कैसा व्यवहार करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वानखेड़े की पिच पर तीसरे दिन बैटिंग में आएगी आफत


एजाज पटेल से जब यह पूछा गया कि क्या यह स्कोर काफी होगा तो उन्होंने कहा, ‘हम जो भी स्कोर बनायेंगे, हमें भारत को रोकने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना होगा, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि विकेट आगे कैसा व्यवहार करता है. यह काफी तेजी से टर्न हो रहा है. इस पर कितना टर्न और उछाल होगा, यह अनिरंतर है, लेकिन एक स्पिनर के तौर पर यह उत्साहजनक है कि आपको पिच से मदद मिलेगी, जिससे बल्लेबाजी के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा.’


पिच दोनों ओर से टर्न ले रही


एजाज पटेल ने कहा, ‘यह निश्चित रूप से दोनों ओर से टर्न ले रहा है. उछाल थोड़ा विविधता भरा है, इसलिए बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से यह एक चुनौती हो सकती है.’ हालांकि उन्होंने कहा कि पिच सुबह स्पिनरों के लिए अनुकूल नहीं थी. शुभमन गिल और ऋषभ पंत के अर्धशतकों के बाद रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने फिरकी का अपना पुराना जादू बिखेरा, जिससे भारत ने शनिवार को अच्छी वापसी करके न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाए.


150 रन के आसपास का लक्ष्य हासिल करना चुनौतीपूर्ण


पहले दोनों मैच जीतकर तीन मैच की सीरीज अपने नाम कर चुके न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 171 रन बनाए हैं और उसने 143 रन की बढ़त हासिल कर ली है. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड के 235 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की थी. वानखेड़े स्टेडियम की पिच से स्पिनर को मदद मिल रही है और ऐसे में भारत के लिए 150 रन के आसपास का लक्ष्य हासिल करना भी चुनौती पूर्ण होगा. भारत को अगर क्लीन स्वीप से बचना है तो उसके बल्लेबाजों को संयमित आक्रामकता दिखानी होगी.