IND vs NZ: रोहित ने टीम इंडिया से काटा इस खिलाड़ी का पत्ता, खतरे में पड़ गया क्रिकेट करियर
रोहित शर्मा ने पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के एक ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी को बाहर रखा, जिसने कई बार भारत को मैच जिताए हैं. रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह हाल ही में नया टी20 कप्तान बनाया गया था.
दुबई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच में नए कप्तान रोहित शर्मा के एक फैसले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. रोहित शर्मा ने पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के एक ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी को बाहर रखा, जिसने कई बार भारत को मैच जिताए हैं. टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल को रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया.
रोहित ने काटा इस खिलाड़ी का पत्ता
युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिलने से हर कोई हैरान हैं. रोहित शर्मा ने इस मैच में युजवेंद्र चहल की जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में चुना. अक्षर पटेल की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 ओवरों की गेंदबाजी में बिना विकेट हासिल किए 31 रन लुटा डाले. युजवेंद्र चहल को मौका दिया जाता तो न्यूजीलैंड की टीम 150 रनों तक भी नहीं पहुंच पाती. अक्षर पटेल को सिर्फ उनके बैटिंग टैलेंट के आधार पर मौका दिया गया, जो गलत फैसला साबित हुआ.
टीम में हो रही नाइंसाफी
साल 2021 युजवेंद्र चहल के लिए अच्छा नहीं रहा. आईपीएल के पहले फेज में खराब प्रदर्शन के चलते चहल को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया. उनके ऊपर राहुल चाहर को तरजीह दी गई. चयनकर्ताओं के इस फैसले पर कई दिग्गजों ने सवाल उठाए थे. इसके बाद चहल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में राहुल चाहर की जगह शामिल किया गया. हालांकि पहले मुकाबले में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा.
खुलकर निकाली भड़ास
हाल ही में 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के साथ बातचीत में युजवेंद्र चहल ने अपना दर्द बताते हुए बड़ा बयान दिया है. युजवेंद्र चहल ने कहा, 'मैं पिछले चार साल में टीम इंडिया से ड्रॉप नहीं हुआ और उसके बाद एकदम से इतने बड़े इवेंट के लिए मुझे टीम से बाहर कर दिया गया. मुझे काफी बुरा लगा. मैं दो से तीन दिन एकदम डाउन था. लेकिन, उसके बाद मुझे पता था कि आईपीएल का दूसरा लेग बस आने ही वाला है.'
खुद को बाहर किए जाने पर पहली बार तोड़ी चुप्पी
युजवेंद्र चहल ने कहा, 'मैं अपने कोचों के पास गया और उनसे काफी बातचीत की. मेरी वाइफ और फैमिली ने मेरा हौसला लगातार बढ़ाया. मेरे फैंस ने लगातार मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किए, जिसने मुझे ताकत दी. मैंने फैसला किया कि मैं अपनी स्ट्रेंथ को बैक करूंगा और इस कंफ्यूजन से बाहर निकलूंगा. मैं लंबे समय तक ऐसा नाराज नहीं रह सकता था, क्योंकि इससे मेरी आईपीएल फॉर्म पर असर पड़ता.' कुछ दिनों पहले ही युजवेंद्र चहल ने भारत के नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा को अपना बड़ा भाई बताया था. चहल ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका और रोहित का रिश्ता भाई की तरह है. रोहित की वाइफ रितिका उन्हें छोटा भाई मानती हैं.
सेलेक्टर्स ने तोड़ा था युजवेंद्र चहल का दिल
युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के सबसे करीबी खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. RCB में भी दोनों साथ खेलते हैं, तो उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग है. सेलेक्टर्स ने युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टर्स ने युजवेंद्र चहल को बाहर कर राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनरों पर दांव लगाया था, जो उल्टा पड़ गया. राहुल चाहर को तो खेलने का मौका ही नहीं मिला जबकि म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. टी20 वर्ल्ड कप में वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया की लुटिया डुबो दी.