IND vs NZ 3rd Test Live Streaming Details: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भले ही भारत ने यह सीरीज गंवा दी, लेकिन उसकी कोशिश जीत के साथ सीरीज खत्म करने पर होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी टीम इंडिया को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. फैंस भी वानखेड़े के खूबसूरत मैदान पर भारतीय टीम से जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस मैच की लाइव कहां और कितने बजे से देखा जा सकता है. फ्री में भी फैंस कैसे लुत्फ उठा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्लीन से बचना चाहेगा भारत


भारतीय टीम यह सीरीज तो गंवा चुकी है, लेकिन अब उसका टारगेट क्लीन स्वीप से बचने पर है. जाहिर है वानखेड़े टेस्ट जीतने के लिए भारतीय खिलाड़ी पूरी जान की बाजी लगा देंगे. देखना यह भी दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया की प्लेइंग-11 क्या रहेगी. यह तो लगभग कन्फर्म है कि किसी न किसी बदलाव के साथ यह मैच खेलने उतरेगी.


वानखेड़े में भारत-न्यूजीलैंड हेड टू हेड


वानखेड़े स्टेडियम में इन दोनों टीमों की अब तक तीन बार इस फॉर्मेट में भिड़ंत हुई है, जिसमें भारत को दो बार जीत मिली, जबकि मेहमान टीम एक बार ही जीत दर्ज कर पाई. आखिरी बार 2021 में इस मैदान पर दोनों का आमना-सामना हुआ था, जब एजाज पटेल ने पारी में 10 विकेट लेने का करिश्मा किया. हालांकि, इस मैच को भारत ने 300 से भी ज्यादा रन से अपने नाम किया था.


भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट मैच कब होगा?


भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर, शुक्रवार से 5 नवंबर, मंगलवार तक होगा.


भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट मैच कहां होगा?


भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.


भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट मैच किस समय शुरू होगा?


भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा.


भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट मैच कहां प्रसारित होगा?


भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट मैच स्पोर्ट्स18 और कलर्स सिनेप्लेक्स टीवी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा.


भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?


भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट मैच जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.


फ्री में कहां देखें?


बता दें कि मोबाइल में जियो सिनेमा ऐप पर मैच फ्री में देख सकते हैं.