पाकिस्तान की टीम का `कोहली` है ये बैट्समैन, बॉलरों की बखिया उधेड़ने में है इसकी `PHD`
पाकिस्तान की टीम का एक बल्लेबाज फखर जमान मैच से पहले लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस बल्लेबाज को लेकर कहा जा रहा है कि भारत के खिलाफ मैच में यह पाकिस्तानी टीम का `एक्स` फैक्टर साबित हो सकता है.
नई दिल्ली: एशिया कप में बुधवार को भारत और पाकिस्तान का मैच होगा. लंबे समय बाद दोनों देश आपस में मैच खेलने जा रहे हैं. इसे लेकर हर कोई तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. एक्सपर्ट अपने-अपने हिसाब से दोनों टीमों के मजबूत और कमजोर पक्ष का आंकलन कर रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान की टीम का एक बल्लेबाज फखर जमान मैच से पहले लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस बल्लेबाज को लेकर कहा जा रहा है कि भारत के खिलाफ मैच में यह पाकिस्तानी टीम का 'एक्स' फैक्टर साबित हो सकता है. पिछले एक साल से फखर जमान पाकिस्तानी टीम के रन मशीन बने हुए हैं. इनको लेकर इसलिए भी चर्चा हो रही है क्योंकि इस मैच में भारत की ओर से विराट कोहली नहीं खेलेंगे.
एक साल में कैसे रन मशीन बने फखर जमान?
यूं तो फखर जमान को केवल 19 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों का अनुभव है, लेकिन उन्होंने इसी में अपनी अलग पहचान बना ली है. पिछले साल जून में फखर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे खेला था. इसमें उन्होंने 31 रनों की पारी खेलकर अपनी क्षमता दिखाई थी. अपने दूसरे मैच में ही फखर ने श्रीलंका के खिलाफ 50 रन जमा डाले थे. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ फिर से 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद फखर ने भारत के खिलाफ मैच में 114 रन बनाकर दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था.
इस पारी के बाद फखर ने अब तक पीछे मुड़कर नहीं देखा है. उनका बल्ला लगातार चल रहा है. जिम्बाब्वे के खिलाफ वे नाबाद 117 और नाबाद 210 रनों की भी पारी खेल चुके हैं. यानी वनडे में वे दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. इसके अलावा फखर न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हीं की पिचों पर नाबाद 82 रन भी बना चुके हैं. फखर महज 19 पारियों में तीन शतक और छह अर्धशतक जमा चुके हैं. खास बात यह है कि उनका स्ट्राइक रेट 101 से भी ज्यादा है.
पिछले साल एक साल में सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली जहां टॉप पर रहे तो दूसरे नंबर पर फखर जमान ही हैं. एशिया कप के इस मैच में भारत की ओर से विराट कोहली नहीं खेलेंगे, ऐसे में सबकी नजरें फखर पर होंगी. क्रिकेट के लिहाज से भी देखें तो भारत की मजबूत बॉलिंग अटैक के सामने भी फकर की बल्लेबाजी हर क्रिकेट प्रेमी देखना चाहेगा. इसके अलावा हाई टेंशन मुकाबले में फखर किस तरह की बैटिंग करते हैं ये भी देखना दिलचस्प होगा.
भारत क्रिेकेट प्रेमी भी उम्मीद लगाए हैं कि अगर पाकिस्तान के फखर जमान बड़ी पारी खेलते हैं तो देखना दिलचस्प होगा कि भारत की ओर से कौन सा बल्लेबाज धुंआधार बैटिंग करके उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगा. साथ ही भारतीय बॉलरों के सामने भी चुनौती होगी कि वह फखर जमान को सस्ते में पवेलियन भेज दें. ये तो स्वभाविक है कि कप्तान रोहित शर्मा एंड टीम मैनेजमेंट ने फखर को सस्ते में आउट करने की प्लानिंग कर चुके होंगे.