नई दिल्‍ली: एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान के बीच हाई-वोल्‍टेज क्रिकेट मुकाबला बुधवार को दुबई में होने जा रहा है. एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 12 मैच हुए हैं. इनमें से एक मैच बारिश की भेंट चढ़ने के कारण ड्रॉ घोषित किया गया, जबकि बचे 11 में से 6 मैच जीतकर भारत की पाकिस्‍तान पर मनोवैज्ञानिक बढ़त है. इनमें से 5 ऐसे मुकाबले रहे हैं, जब खेल का रोमांच चरम पर पहुंचा. ऐसे ही मैचों पर आइए डालते हैं एक नजर:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. जब शारजाह में भारत ने पाकिस्‍तान को 54 रनों से रौंदा (13 अप्रैल, 1984)
एशिया कप का सबसे पहला आयोजन 1984 में शारजाह में हुआ था. इसमें फाइनल में भारत और पाकिस्‍तान की टीमें पहुंचीं. भारत ने पहले बैटिंग की. सलामी बल्‍लेबाजों सुरिंदर खन्‍ना और गुलाम पारकर ने 54 रन बनाए. उसके बाद चौथे विकेट की साझेदारी में कप्‍तान सुनील गावस्‍कर और संदीप पाटिल ने 78 रन और जोड़े. इस तरह 46 ओवर के मैच में भारत ने चार विकेट खोकर 188 रन बनाए. सुरिंदर खन्‍ना ने सर्वाधिक 56 रन बनाए.


Asia Cup 2018 : पाकिस्तान का ‘दूसरा घर’ है UAE, भारत को 26 में से 19 बार हरा चुका है


पाकिस्‍तान की तरफ से मोहसिन खान जब खेलने के लिए उतरे तो एक वक्‍त ऐसा लग रहा था कि इस मामूली टारगेट को बहुत आसानी से पा लिया जाएगा. लेकिन उनके आउट होते ही पूरी पाक टीम 40वें ओवर में 134 रनों पर ही ढेर हो गई. पाकिस्‍तान की दुर्दशा का सबसे बड़ा कारण यह रहा कि उसके चार प्‍लेयर रन आउट हो गए. बाकी कसर रोजर बिन्‍नी और रवि शास्‍त्री ने तीन-तीन विकेट लेकर पूरी कर दी.



2. कराची में जब भारत ने कहर बरपाया (26 जून, 2008)
अपने घरेलू मैदान में खेलते हुए पाकिस्‍तान के तत्‍कालीन कप्‍तान शोएब मलिक ने जबर्दस्‍त शतकीय पारी खेलते हुए 125 रन बनाए. हालांकि बाद में वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. इस शानदार पारी की बदौलत पाकिस्‍तान ने 50 ओवरों में चार विकेट पर 299 रन बनाए. भारत ने जब लक्ष्‍य का पीछा करना शुरू हुआ तो गौतम गंभीर का विकेट जल्‍दी ही गिर गया. लेकिन वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना ने 198 रन की साझेदारी कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. सहवाग ने महज 95 गेदों पर ही 119 रन ठोंके. इसी तरह रैना ने 69 गेदों में 84 रन बनाए. उसके बाद रही-सही कसर युवराज और धोनी ने पूरी कर दी. नतीजा यह हुआ कि 43वें ओवर में छह विकेट से भारत ने मैच जीत लिया.


एशिया कप: दाऊद इब्राहिम INDvsPAK मैच में लगा सकता है सट्टा, 'D' कंपनी पर 6 देशों की नजर


3. पाकिस्‍तान ने चंद रोज में ही बदला लिया (2 जुलाई, 2008)
ग्रुप स्‍टेज में भारत से हारने के बाद जब सुपर फोर स्‍टेज में दोनों टीमें पहुंची तो एक बार फिर दोनों के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने के लिए जब सलमान बट और नसीर जमशेद मैदान में उतरे तो उन्‍होंने बेहतरीन शुरुआत करते हुए आठ ओवर में 65 रन जड़ दिए. उसके बाद युनूस खान और कैप्‍टन मिस्‍बाह-उल-हक ने 144 रनों की जबर्दस्‍त साझेदारी कर पाकिस्‍तान को आठ विकेट से जीत दिलाई.



4. ढाका में भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की (18 मार्च, 2012)
एशिया कप के इस मैच को दोनों देशों के बीच अब तक का सबसे जबर्दस्‍त मुकाबला माना जाता है. पाकिस्‍तान ने पहले खेलते हुए छह विकेट छोड़कर 329 रन बनाए. सलामी बल्‍लेबाजों मो हफीज और नसीर जमशेद ने शतकीय पारियां खेलते हुए पहले विकेट के लिए 224 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की.


लक्ष्‍य का पीछा करने के लिए जब भारतीय टीम उतरी तो पहला विकेट बहुत जल्‍दी गिर गया. गौतम गंभीर बिना रन बनाए आउट हो गए. उसके बाद सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने 133 रनों की साझेदारी की. फिर विराट ने रोहित शर्मा के साथ 172 रनों की साझेदारी कर पाक को करारी शिकस्‍त दे दी. उस मैच में विराट कोहली ने 183 रन बनाए.



5. जब ढाका में पाकिस्‍तान 1 विकेट से जीता (2 मार्च, 2014)
भारत बैटिंग के लिए पहले उतरा. शिखर धवन और विराट कोहली जल्‍दी आउट हो गए. नतीजतन भारतीय पारी आठ विकेट खोकर 245 रन ही बना सकी. उसके बाद लक्ष्‍य का पीछा करते हुए पाकिस्‍तान उतरा तो 23वें ओवर में जब उसके चार विकेट के नुकसान पर 113 रन थे तो एकबारगी ऐसा लग रहा था कि मैच फंस गया है. लेकिन मो हफीज के 75 रनों की शानदार पारी और अंतिम क्षणों में शाहिद आफरीदी के 18 गेंदों पर 34 रनों की बदौलत पाकिस्‍तान ने एक विकेट से जीत दर्ज की.