IND vs SA: शाम को 7 या 8 नहीं! इतने बजे शुरू होगा भारत-साउथ अफ्रीका पहला T20I, ऐसे देखें Free
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तैयार है. चार मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला T20I मैच शुक्रवार, 8 नवंबर को खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया यह सीरीज खेल रही है.
IND vs SA 1st T20 Match Timings: न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करने के बाद सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत की युवा टीम 8 नवंबर से साउथ अफ्रीका में चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए तैयार है. पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका और बांग्लादेश को टी20 सीरीज पटखनी दी. अब टीम की नजरें साउथ अफ्रीका को उसी के घर में रौंदने पर होंगी. आइए जान लेते हैं सीरीज के पहले मुकाबले से जुड़ी जरूरी डिटेल्स - कब, कैसे और कहां देख सकते हैं.
एक्शन को तैयार टीम इंडिया
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की टीम में कई युवा बल्लेबाजों को शामिल किया गया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने हाल ही में श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी और वे जीत की इस लय को बरकरार रखने के लिए यह सीरीज खेलेंगे. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है और मुकाबले से पहले प्रैक्टिस में भी जुट गई है.
हालांकि, इस समय कोई बड़ा टी20 टूर्नामेंट नहीं होने वाला है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 मेगा ऑक्शन इस महीने 24 और 25 नवंबर को होना है. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज पर कड़ी नजर रखेंगी. दूसरी ओर, आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले रिलीज किए गए खिलाड़ी इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे, जिससे ऑक्शन कई फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने के लिए बोली लगाएंगी.
ऐसा है चारों मैचों का शेड्यूल
IND vs SA T20I सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा. दूसरा मैच 10 नवंबर को होगा. तीसरा मैच 13 नवंबर को होगा और IND vs SA T20I सीरीज का समापन 15 नवंबर को चौथे और अंतिम मैच के साथ होगा. यह चारों मुकाबले क्रमशः डरबन, गकबरहा, सेंचुरियन, जोहानिसबर्ग में होने हैं.
कहां देख सकते हैं मैच?
फैंस भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है. IND vs SA T20I सीरीज का लाइव टेलीकास्ट Sports18 नेटवर्क पर किया जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा पहला मैच?
डरबन में होने वाला पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होना. यानी पहली गेंद इतने ही बजे फेंकी जाएगी. वहीं, इसके टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 8 बजे आएंगे.
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार वैशाख, आवेश खान और यश दयाल.
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरीरा, रेजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिलाली म्पोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडील सिमेलेन, लुथो सिपामला (तीसरा और चौथा टी20), ट्रिस्टन स्टब्स.