India vs South Africa 2nd ODI: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया को पहले वनडे मैच में 9 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरा टी20 9 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके लिए कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं. टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्हें Playing 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये होगी ओपनिंग जोड़ी 


साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय ओपनिंग जोड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रही थी, लेकिन कप्तान शिखर धवन के साथ एक बार फिर शुभमन गिल (Shubman Gill) उतरते हुए दिखाई दे सकते हैं. वहीं, तीसरे नंबर के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका मिल सकता है. अय्यर ने पहले वनडे मैच में 50 रनों की पारी खेली थी. 


ये दो खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर 


पहले वनडे मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने सबसे ज्यादा निराश किया. इन दोनों ही बल्लेबाजों की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. दोनों ही खिलाड़ियों ने बहुत ही धीमी बल्लेबाजी की, जिससे टीम इंडिया टारगेट हासिल नहीं कर सकी. ईशान किशन ने 20 रन और ऋतुराज ने 19 रन बनाए थे. ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों की जगह रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को मौका मिल सकता है. 


इस खिलाड़ी को मिलेगी विकेटकीपर की जिम्मेदारी 


साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने सिर्फ 63 गेंदों में 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था. वहीं, उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 


चाहर के चोटिल होने से बढ़ी मुश्किलें 


दूसरे वनडे मैच से पहले ही दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोटिल हो गए हैं. ऐसे में कप्तान धवन तेज गेंदबाजी आक्रामण की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को सौंप सकते हैं. वहीं, उनका साथ देने के लिए आवेश खान (Avesh Khan) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका दे सकते हैं. स्पिन विभाग के लिए कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को शामिल किया जा सकता है. 


साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन: 


शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई.  


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर