IND vs SA 3rd T20 Live Streaming: फिर बदलेगी भारत-साउथ अफ्रीका मैच की टाइमिंग, मुफ्त में देखने के लिए करना होगा ये काम
IND vs SA 3rd T20 Live Streaming, India vs South Africa Head to Head Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. बुधवार (12 नवंबर) को दोनों टीमों की नजर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी. सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है.
IND vs SA 3rd T20 Live Streaming, India vs South Africa Head to Head Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. बुधवार (12 नवंबर) को दोनों टीमों की नजर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी. सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो जाएगी और सीरीज नहीं हारेगी. शुरुआती दो मुकाबले रोमांचक रहे हैं और ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि तीसरा मुकाबला भी बराबरी की टक्कर का होगा.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में अब तक सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला गया है. 2018 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था. टीम इंडिया तब 6 विकेट से मैच हार गई थी. उसे इस मैदान पर टी20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली जीत की तलाश है. दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो 29 मैचों में भारत को 16 जीत मिली है. 12 मुकाबलों में अफ्रीकी टीम ने बाजी मारी है. एक मैच में नतीजा नहीं निकला है.
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल (India Vs South Africa 3rd T20I: Live Streaming)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में 13 नवंबर (बुधवार) को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी! 1 साल बाद कमबैक करेगा यह खूंखार बॉलर
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा. टॉस उससे आधे घंटे पहले रात 8:00 बजे होगा. इससे पहले दूसरा टी20 मैच शाम 7:30 बजे शुरू हुआ था.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच टेलीविजन पर किस चैनल पर देखें?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 और स्पोर्ट्स18 एचडी चैनलों पर किया जाएगा. फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले फैंस डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में यह मैच देख सकते हैं.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर होगी. फैंस फ्री में इसे फोन, टीवी या लैपटॉप पर ऑनलाइन देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: कैसी होगी पर्थ की पिच? मैच से 10 दिन पहले आया अपडेट, क्यूरेटर ने टीम इंडिया को दी वॉर्निंग
दोनों टीमे इस प्रकार हैं
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्याख, आवेश खान, यश दयाल.
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फेरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिचक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिह्लाली म्पोंगवाना, न्काबा पीटर, रयान रिकेटलटन, एंडिले सिमलेन, लुथो सिपमला (तीसरे और चौथे टी20), ट्रिस्टन स्टब्स.