IND vs SA 4th T20 Live Streaming Details: भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें 15 नवंबर को वांडरर्स स्टेडियम में चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में आखिरी बार आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों की नजरें इस मैच को जीतने पर होंगी. भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है. भारत यह सीरीज हार नहीं सकता क्योंकि शुक्रवार के मैच में या तो दक्षिण अफ्रीका सीरीज जीतकर ड्रा करवा सकता है या फिर भारत सीरीज 3-1 से जीत सकता है, अगर मुकाबला अपने नाम किया तो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले और तीसरे मुकाबले में जीता भारत


भारत ने सीरीज का पहला और तीसरा टी20 मैच क्रमशः संजू सैमसन (107 रन) और तिलक वर्मा (107 रन) के शतकों की बदौलत जीता. वहीं, साउथ अफ्रीका ने दूसरे मैच में ट्रिस्टन स्टब्स की शानदार पारी की बदौलत मेहमान टीम को 3 विकेट से हराया था. हालांकि, इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 5 विकेट लिए थे.


इस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकता है भारत 


संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार व्यशाक, रवि बिश्नोई.


साउथ अफ्रीका की ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11 


ऐडन मारक्रम (कप्तान), रेयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लूथो सिपामला.


दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड


दोनों टीमों के टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी है. अब तक हुए 30 मुकाबलों में टीम इंडिया ने 17 बार जीत हासिल की है, जबकि साउथ अफ्रीका को 12 बार ही जीत मिली है. एक मुकाबले कोई कोई नतीजा नहीं निकला.


पिच रिपोर्ट


वांडरर्स को बुल रिंग के नाम से भी जाना जाता है. यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल होती है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 151+ है, जिसमें दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहता है. हालांकि, अगर बारिश होती है तो सतह में नमी गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होने की उम्मीद है.


वेदर रिपोर्ट


AccuWeather के अनुसार जोहान्सबर्ग का मौसम क्रिकेट के लिए अनुकूल रहेगा और बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं है. औसत तापमान 23 डिग्री से 14 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है.


कहां और कितने बजे से देखें मैच?


भारत बनाम साउथ अफ्रीका चौथा टी20 मैच जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा. जियो सिनेमा पर फ्री में इस मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है. 15 नवंबर को रात 8:30 बजे से स्पोर्ट्स18 और स्पोर्ट्स18 एचडी चैनल पर इसका लाइव टेलीकास्ट होगा.