IND vs SA: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 5 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में 82 रनों से मात दी. इसी के साथ ये सीरीज 2-2 से बराबरी पर पहुंच गई है. दूसरे मैच में एक समय टीम इंडिया पिछड़ रही थी, लेकिन सभी खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करके टीम की वापसी करा दी. इस जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत ने एक बड़ा बयान दिया है. 


पंत ने दिया बड़ा बयान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत से पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर करने के बाद कहा कि हमने रणनीति के कार्यान्वयन के बारे में बात की और नतीजा सामने है. ‘मैन ऑफ द मैच’ दिनेश कार्तिक (55 रन) के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल बाद लगाए गए पहले अर्धशतक के बाद आवेश खान (18 रन देकर चार विकेट) और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 82 रन से जीत दर्ज की.


इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ


सीरीज का फैसला अब 19 जून को बेंगलुरू में होने वाले पांचवें टी20 मैच से होगा. पंत ने मैच के बाद कहा, ‘हमने कार्यान्वयन के बारे में बात की थी और नतीजा आपके सामने है.’ कार्तिक और दिनेश कार्तिक के बीच साझेदारी के बारे में बात करते हुए पंत ने कहा, ‘सचमुच खुश हूं, दोनों की बल्लेबाजी से गेंदबाजों को दबाव महसूस होने लगा.’


दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा (08 रन) रिटायर्ड हर्ट हो गये थे जिससे उनकी जगह आए केशव महाराज ने कहा, ‘बल्लेबाजी के दौरान पावरप्ले में गलतियां हुईं. हमने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. गेंदबाजी करते हुए हमने अंतिम पांच ओवरों में काफी रन लुटा दिए. रविवार को अगला मुकाबला अहम होगा.’


दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान


कार्तिक ने कहा, ‘काफी अच्छा लग रहा है. पिछले मैच में चीजें अच्छी नहीं रही थी. लेकिन अब मैं बेहतर तरीके से परिस्थितियों का आकलन कर पा रहा हूं. यह योजना और अनुभव से आता है.’ उन्होंने कहा, ‘उनके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की जिससे हमारे सलामी बल्लेबाज नहीं चले. जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तो हार्दिक ने मुझे कहा कि क्रीज पर टिकना. योजना का कार्यान्वयन करना शानदार है.’