India vs South Africa, Women Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम का दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर अजेय रथ जारी है. भारतीय टीम ने रविवार को अपने चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला. यह भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम मैच था. अब भारतीय महिला टीम का 23 जनवरी को दुनिया की नंबर-1 टीम नीदरलैंड से मुकाबला होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी तक टीम नहीं हारी मैच


भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला हॉकी टीमों के बीच रविवार को खेला गया मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा. मेहमान टीम को अभी तक इस दौरे पर हार का सामना नहीं करना पड़ा है. वैष्णवी विथाल पाल्खे इस टूर पर सीनियर टीम के साथ अपना पदार्पण कर रही हैं. उन्होंने दो गोल कर भारत को ड्रॉ खेलने में मदद की. दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को मजबूत शुरुआत की जिसे भारत के खिलाफ पहले तीन मैचों में 1-5, 0-7 और 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था.


वैरिएशन पर दागा बराबरी का गोल


मेजबान टीम के क्वानिटा बोब्स ने आठवें मिनट में गोल कर बढ़त बनाई. फिर भारत ने वैष्णवी की बदौलत पेनल्टी कॉर्नर पर वैरिएशन से बराबरी गोल दागा. दक्षिण अफ्रीका ने फिर टैरिन लोंबार्ड के 35वें मिनट में किये गए मैदानी गोल से बढ़त बना ली. फिर वैष्णवी ने 51वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को 2-2 से बराबर कर दिया. दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई भारतीय महिला टीम का मेजबानों से यह चौथा और आखिरी मैच था. अब वह सोमवार को नीदरलैंड से मुकाबला खेलेगी. (Input: PTI)


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- अब किसी और की ज़रूरत नहीं