नई दिल्ली: टीम इंडिया को अब श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ना है. कप्तान रोहित शर्मा की सेना ने हाल ही में वेस्टइंडीज को 3-0 से एकतरफा मात दी है. वहीं इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक राहत की खबर आई है. दरअसल श्रीलंका का एक बेहतरीन बल्लेबाज सीरीज से ठीक पहले बाहर हो गया है. 


टीम इंडिया के लिए राहत की खबर   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घातक बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की 18 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है. राजपक्षे, जो हाल ही में पांच टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली श्रीलंका टीम के सदस्य थे, उन्हें कथित तौर पर फिटनेस चिंताओं के कारण बाहर कर दिया गया है. टीम की अविष्का फर्नांडो, नुवान तुषारा और रमेश मेंडिस चोटों के कारण भारत के खिलाफ टी20 का हिस्सा नहीं होंगे और वापस अपने वतन लौटेंगे. लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा, जो कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण दौरे पर पिछले तीन मैचों से चूक गए थे, वे भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेंगे.


नए खिलाड़ी को मिला मौका


श्रीलंका क्रिकेट ने एक 21 वर्षीय अनकैप्ड ऑफ स्पिनर आशियान डेनियल को भी टीम में शामिल किया गया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में आखिरी मैच में जीत के साथ श्रीलंका रविवार को टी20 सीरीज के समापन के बाद ऑस्ट्रेलिया से सीधे भारत आएगा, जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज में, सलामी बल्लेबाज पेथम निसानका 36.80 की औसत से 184 रन के साथ श्रीलंका के लिए शीर्ष स्कोरर थे, जबकि तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा 21.85 की औसत से सबसे ज्यादा सात विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.


24 फरवरी को पहला मुकाबला


लखनऊ 24 फरवरी को पहले टी20 मैच की मेजबानी करेगा जबकि अगले दो मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे. इसके बाद मोहाली में चार से आठ मार्च तक दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और दूसरा टेस्ट दिन-रात्रि मैच 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरू में खेला जाएगा.


टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका (उप-कप्तान), दिनेश चांदीमल, दनुष्का गुणाथिलका, कामिल मिशारा, जनीथ लियानागे, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरान फर्नांडो, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा और आशियान डेनियल शामिल हैं.