India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के फ्लॉप शो से फैंस उसके दुश्मन बन बैठे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस इस खिलाड़ी को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Team India के इस खिलाड़ी के दुश्मन बन बैठे फैंस


संजू सैमसन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. संजू सैमसन को रोमारियो शेफर्ड ने lBW आउट कर दिया. फैंस को संजू सैमसन से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह एक बार फिर खुद को मिल रहे कीमती मौके की बर्बादी करते हुए नजर आए. संजू सैमसन ने अपनी पारी से दर्शकों को निराश किया है. सोशल मीडिया पर संजू सैमसन को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. 










प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती


संजू सैमसन की अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में जगह नहीं बनती. ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए नासूर बनता जा रहा है. ज्यादातर क्रिकेट फैंस संजू सैमसन को टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) से बाहर चाहते हैं. बता दें कि संजू सैमसन की घटिया बैटिंग ने उनके विकल्प के बारे में टीम मैनेजमेंट को सोचने के लिए मजबूर कर दिया. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर