IND vs WI: 150 रन भी नहीं बना पाई टीम इंडिया, वेस्टइंडीज के हाथों मिली शर्मनाक हार
IND vs WI 1st T20: भारतीय टीम सीरीज के पहले टी20 मैच में 150 रन भी नहीं बना पाई और उसे वेस्टइंडीज ने उसे 4 रनों से हरा दिया. वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 149 रन बनाए जिसके बाद भारतीय टीम 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी.
India vs West Indies 1st T20 Highlights : धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम की टी20 सीरीज में शुरुआत खराब रही. उसे गुरुवार को सीरीज के पहले टी20 मैच में 4 रनों से करीबी हार झेलनी पड़ी. टीम इंडिया इस मैच में 150 रन भी नहीं बना पाई और उसे वेस्टइंडीज ने 4 रनों से हराया. वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 149 रन बनाए जिसके बाद भारतीय टीम 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी.
तिलक वर्मा ने जोड़े सबसे ज्यादा रन
150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटका महज 5 के स्कोर पर लगा, जब शुभमन गिल को अकील हुसैन ने पवेलियन की राह दिखा दी. ईशान किशन भी 9 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. सूर्यकुमार यादव थोड़ी देर टिके और 21 गेंदों पर 2 चौके, 1 छक्के की मदद से 21 रन जोड़े. तिलक वर्मा 22 गेंदों पर 39 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 19 जबकि संजू सैमसन ने 12 रन का योगदान दिया.
पॉवेल फिफ्टी से चूके
इससे पहले कप्तान रोवमैन पावेल अर्धशतक से चूक गए. पॉवेल और निकोलस पूरन की उम्दा पारियों से वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 149 रन बनाए. पॉवेल ने 32 गेंद में 3 छक्कों और इतने ही चौकों से 48 रन की पारी खेली. उन्होंने निकोलस पूरन (41) के साथ चौथे विकेट के लिए 38 और शिमरोन हेटमायर (10) के साथ 5वें विकेट के लिए 38 रन जोड़े. पॉवेल की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम आखिरी के 6ओवर में 54 रन जोड़ने में कामयाब रही.
चहल ने एक ही ओवर में झटके 2 विकेट
भारत की ओर से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 24 जबकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 31 रन देकर 2-2 विकेट चटकाए. खास बात ये रही कि चहल ने पारी के 5वें ओवर में 3 गेंदों के भीतर ही 2 विकेट ले लिए. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 1-1 विकेट हासिल किया. भारत ने बल्लेबाज तिलक वर्मा और पेसर मुकेश को डेब्यू का मौका दिया है. मुकेश ने मौजूदा दौरे पर खेल के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया. तिलक ने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया.