India vs West Indies 4th T20: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क (Central Broward Regional Park) स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच ये सीरीज फिलहाल 2-2 की बराबरी पर है. ऐसे में ये मैच काफी रोमांचक रहने वाला है. सीरीज के शुरुआती दो मैचों में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की थी, इसके बाद दो मैच टीम इंडिया ने जीतकर सीरीज में वापसी की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी


सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं, इस मैच के लिए उन्होंने प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है.


लगातार दो मैचों में भारत को मिली थी हार


टीम इंडिया को इस सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम ने 4 रनों से हराया था. वहीं, वेस्टइंडीज ने गुयाना को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच को 2 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रही. हालांकि इसके बाद टीम इंडिया काफी अच्छी वापसी की और सीरीज 2-2 बराबरी पर ला खड़ी की.



पांचवां टी20 मैच के लिए भारत की Playing XI


यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.


पांचवां टी20 मैच के लिए वेस्टइंडीज की Playing XI


ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ.