IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर Rishabh Pant की जगह उतरेगा ये स्टार प्लेयर, मिलेगी विकेटकीपिंग की अहम जिम्मेदारी
India vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे दौरे पर सेलेक्टर्स ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आराम दिया है. ऐसे में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एक स्टार खिलाड़ी को सौंप सकते हैं. ये खिलाड़ी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहा है.
India vs Zimbabwe Odi Series: भारत के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया है. जिम्बाब्वे टूर पर भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई है. उपकप्तान शिखर धवन को बनाया गया है. ऐसे में कप्तान राहुल प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में एक स्टार बल्लेबाज को शामिल कर सकते हैं. इस खिलाड़ी को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी मिल सकती है.
ये खिलाड़ी ले सकता है विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी
जिम्बाब्वे टूर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. संजू सैमसन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. संजू सैमसन (Sanju Samson) की विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. पिछले कुछ सालों में वह टीम इंडिया की बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बनकर उभरे हैं.
वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी
संजू सैमसन (Sanju Samson) को एशिया कप में जगह नहीं मिली है. इसी वजह से उनका सारा ध्यान अब वर्ल्ड कप 2023 के ऊपर है. संजू चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर प्लेयर हैं. आयरलैंड (Ireland) दौरे पर इस प्लेयर ने ओपनिंग करते हुए तूफानी 77 रनों की पारी खेली थी. संजू ने इस साल अभी तक टी20I में छह मैचों की पांच पारियों में 44.75 की औसत और 158.40 की स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी आया है.
आईपीएल में दिखाई चमक
संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ तक किया था. स्पिन पिचों पर उनका बल्ला जमकर आग उगलता है. संजू को अगर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करनी है, तो जिम्बाब्वे दौरे पर दम दिखाना होगा. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 4 वनडे मैचों में 118 रन और 16 टी20 मैचों में 296 रन बनाए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर