ऑस्ट्रेलिया में खूंखार बॉलर को `मिस` करेगा भारत, पूर्व क्रिकेटर के बयान ने बढ़ाई फैंस की टेंशन
India vs Australia Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन को भुलाकर ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. पर्थ में टीम इंडिया के खिलाड़ी अभ्यास भी कर रहे हैं. इसी शहर के ओप्टस स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा.
India vs Australia Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन को भुलाकर ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. पर्थ में टीम इंडिया के खिलाड़ी अभ्यास भी कर रहे हैं. इसी शहर के ओप्टस स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के तूफानी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नहीं खेलेंगे. उनके स्थान पर किसी अन्य गेंदबाज को अपनी छाप छोड़नी होगी.
चोट के कारण बाहर हैं शमी
साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी पॉल एडम्स का मानना है कि स्टार शमी की अनुपस्थिति ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल वाली पिचों पर भारत के लिए एक बड़ा झटका हो सकती है. शमी को भारत की ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाज लंबे समय के चोट से उबरने के बाद वापसी कर ली है. वह रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए मध्य प्रदेश के खिलाफ खेल रहे हैं. शमी पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से एड़ी की चोट के कारण बाहर रहे हैं.
पॉल एडम्स ने क्या कहा?
पॉल एडम्स ने एक मीडिया से बतचीत में कहा, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों को देखते हुए शमी भारत के लिए एक बड़ी कमी होगी. ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल वाली पिचों ने भारत को शमी के टीम में होने पर बढ़त हासिल करने में मदद मिलती. यह चयनकर्ताओं के हाथ में नहीं है क्योंकि वह ठीक हो रहे हैं. मुझे लगता है कि उनकी कमी खलेगी.''
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी नहीं छोड़ सकता पाकिस्तान! लगेगा करोड़ों का चूना, बर्बाद हो जाएगा पीसीबी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होगी शमी की वापसी?
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शमी को टूर्नामेंट के तुरंत बाद एड़ी की सर्जरी के बाद क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी वापसी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब वह मैदान पर लौट चुके हैं. पॉल एडम्स ने शमी की वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन और गेंदबाजी आक्रमण को आगे बढ़ाने की क्षमता की सराहना की. उन्होंने कहा कि अब जसप्रीत बुमराह पर दबाव होगा. उनके अलावा रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के लिए अहम होंगे.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी विवाद पर आया रिजवान का रिएक्शन, राहुल और सूर्यकुमार को दिया पाकिस्तान आने का न्योता
'बुमराह पर दबाव होगा'
एडम्स ने कहा, "हम सभी ने देखा कि उन्होंने (शमी) 2023 वनडे वर्ल्ड व कप में क्या किया. उन्होंने अकेले भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को आगे बढ़ाया. वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनमें दुनिया भर की किसी भी पिच से गेंद निकालने की क्षमता है, चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों. उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह और अन्य तेज गेंदबाजों पर दबाव होगा, लेकिन मेरा मानना है कि यह ऑलराउंडर होंगे जो भारत के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे, खासकर रवींद्र जडेजा.''