Rohit Sharma on World Cup Final : धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. ये आईसीसी टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में हुआ और उसने फाइनल तक कोई मैच नहीं हारा. सभी को उम्मीद थी कि विश्व कप की चमचमाती ट्रॉफी भारत के खाते में आएगी, लेकिन ये सपना पूरा हीं हो सका. रोहित ने अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मिली उस हार पर फिर से बात की है. इससे पहले रोहित का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह काफी इमोशनल होकर कह रहे थे कि वर्ल्ड कप फाइनल की हार को भुलाया नहीं जा सकता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'जो कोई हासिल नहीं कर सका, वो करेंगे..'


साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से रोहित मैदान पर वापसी करेंगे. वह विश्व कप फाइनल के बाद से ही क्रिकेट से ब्रेक पर हैं. रोहित ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम पिछली दो बार जब साउथ अफ्रीका के दौरे पर आए थे, तो हम काफी करीब पहुंच गए थे. फिर से हम बहुत आत्मविश्वास के साथ यहां आए हैं और वो हासिल करने की कोशिश करेंगे जो दुनिया के इस हिस्से में किसी भारतीय टीम ने कभी हासिल नहीं किया है.’


वर्ल्ड कप की हार पर भी बोले कप्तान


भारतीय कप्तान से पूछा गया कि क्या ये विश्व कप फाइनल में मिली हार के लिए मरहम का काम करेगा तो इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में मिली जीत विश्व कप फाइनल की हार का मरहम हो सकती है या नहीं. वर्ल्ड कप तो वर्ल्ड कप है. इतनी मेहनत की है, कुछ तो नतीजा मिले. हम सभी यह चाहते हैं.’


1992 से खाली हाथ


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बतौर नेतृत्वकर्ता वो हासिल करना चाहते हैं जो बीते 31 साल में कोई अन्य भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई. साउथ अफ्रीका में 1992 में पहली टेस्ट सीरीज के बाद से भारत को यहां कभी सफलता नहीं मिली है. वह चाहते हैं कि उनकी टीम साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतने वाली पहली भारतीय टीम बने.


सेंचुरियन में पहला टेस्ट


भारतीय टीम मंगलवार 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स में होगा. रोहित ने कहा, ‘बतौर टीम हम जहां हैं, इस लिहाज से ये बहुत महत्वपूर्ण मैच हैं. अगर पीछे मुड़कर देखें तो हमने यहां कभी भी कोई सीरीज नहीं जीती है, यह हमारे लिए यहां अच्छा प्रदर्शन करने का एक बड़ा मौका है.’ (एजेंसी से इनपुट)