Rahul Dravid On Indian Bowling: T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट से जीता था. वहीं, दूसरे मैच में नीदरलैंड्स को 56 रनों से शिकस्त दी. लेकिन साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराकर विजयरथ रोक दिया. अब कोच राहुल द्रविड़ ने एक स्टार भारतीय तेंज गेंदबाज की जमकर तारीफ की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल द्रविड़ ने दिया ये बयान 


भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, 'देखो, यह हमारे खेल का एक क्षेत्र है जिसे हम बेहतर बनाने के लिए देखना चाहते हैं. जाहिर है कि जसप्रीत बुमराह हमारे उन खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्हें उन दो ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए आगे बढ़ाया जाता था. वास्तव में पिछले कुछ महीनों में युवा अर्शदीप सिंह ने जिस तरह से विकास किया है, उसे देखकर हमें खुशी होती है.'


डेथ ओवर्स की कर दी समस्या दूर 


इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का विकास कुछ ऐसा रहा है, जो भारत के वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए बहुत खुशी की बात है, जो भारत की डेथ बॉलिंग समस्याओं को दूर करने के लिए अर्शदीप की ओर देख रहे हैं. जसप्रीत बुमराह हमेशा से ही डेथ ओवर्स में खतरनाक गेंदबाजी करते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप सिंह ने उनकी कमी नहीं खलने दी है. 


लिस्ट में था अर्शदीप सिंह का नाम 


अगर आप मुझसे नवंबर में पूछते जब मैंने पहली बार पदभार संभाला था और मेरे दिमाग में गेंदबाजों की एक सूची थी, तो निश्चित रूप से अर्शदीप सिंह उनमें से एक थे. उनके पास एक अच्छा आईपीएल था. लेकिन उसके बाद उन्होंने जिस तरह टीम में प्रवेश किया है और वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है.


T20 वर्ल्ड कप में किया कमाल 


अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने विश्व कप में 7.83 की इकॉनोमी दर से सात विकेट लेकर पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की. वह पारी की शुरुआत में शानदार गेंदबाजी करने के लिए फेमस हैं और काफी किफायती भी रहते हैं. 


(इनपुट: आईएएनएस)


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर