Jitesh Sharma, Vidarbha vs Gujarat Ranji Trophy: भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खेल रही है. मेजबानों ने टी20 के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है. अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं. इससे पहले भारत और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेली गई थी, जिसमें एक खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ने तो मौका दिया लेकिन प्लेइंग-11 में बिना जगह मिले ही वह घर लौट आए. अब उसी खिलाड़ी ने बल्ले से कोहराम मचा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जितेश शर्मा ने बल्ले से मचाया धमाल


घरेलू क्रिकेट में विदर्भ का प्रतिनिधित्व करने वाले जितेश शर्मा ने बल्ले से कमाल दिखाया है. उन्होंने गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप-डी मैच में 130 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 53 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए. पहली पारी में वह भले ही 10 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन दूसरी पारी में वह टीम के टॉप स्कोरर रहे.


श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं मिला था मौका


जितेश शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था. संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद वह टीम में चुने गए लेकिन हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं दिया. वह बेंच पर बैठने के बाद बिना कोई मैच खेले ही घर लौट आए थे. इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल ही नहीं किया गया.


विदर्भ ने 18 रनों से जीता मैच


रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-डी मैच में अक्षय वाडकर की कप्तानी में खेल रही विदर्भ टीम ने गुजरात को 18 रनों से हराया. विदर्भ की पहली पारी महज 74 रन पर सिमट गई. इसके बाद गुजरात ने 256 रन बनाए. विदर्भ ने दूसरी पारी में 254 रन बनाए और गुजरात की टीम को सिर्फ 54 रन पर समेट दिया. आदित्य सरवटे प्लेयर ऑफ द मैच बने जिन्होंने मुकाबले में 11 विकेट झटके.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं