Team India: भारत के अगले कप्तान बन सकते हैं ये 4 खिलाड़ी, रोहित शर्मा की ले सकते हैं जगह
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के पास कप्तानी करने के लिए अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पास 4 ऐसे धाकड़ क्रिकेटर्स हैं, जो रोहित शर्मा से टेस्ट, वनडे और टी20 की कप्तानी छीन सकते हैं. ये चारों ही बल्लेबाज बेहद तूफानी बल्लेबाजी में भी माहिर हैं.
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के पास कप्तानी करने के लिए अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पास 4 ऐसे धाकड़ क्रिकेटर्स हैं, जो रोहित शर्मा से टेस्ट, वनडे और टी20 की कप्तानी छीन सकते हैं. ये चारों ही बल्लेबाज बेहद तूफानी बल्लेबाजी में भी माहिर हैं. रोहित शर्मा की जितनी उम्र है, उसे देखते हुए उनका भारतीय क्रिकेट टीम में ज्यादा दिन राज नहीं चलेगा. रोहित शर्मा फिलहाल 35 साल के हैं और 4 ऐसे खतरनाक क्रिकेटर्स हैं, जो रोहित शर्मा से भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट, वनडे और टी20 की कप्तानी ले सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन 4 खिलाड़ियों पर:
1. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया (Team India) के अगले कप्तान बन सकते हैं. पिछले कुछ सालों में पंत की तीनों फॉर्मेट में जगह पक्की हो चुकी है. ऋषभ पंत के पास एक स्मार्ट दिमाग है. ऋषभ पंत में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए पंत ने शानदार काम किया है.
2. शुभमन गिल
शुभमन गिल ने भारत के 2020 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया था. उस दौरे पर शुभमन गिल ने दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज पैट कमिंस का अच्छी तरह सामना किया था और भारतीय टीम की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी. शुभमन गिल ने 2019 की देवधर ट्रॉफी में कप्तानी की थी. इंडिया सी की कप्तानी करते हुए गिल ने पहले ही मैच में 143 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद इंडिया सी की टीम ने शुभमन गिल के नेतृत्व में फाइनल तक का सफर तय किया था. संभव है कि शुभमन गिल भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आएं.
3. केएल राहुल
अगर भारत को एक नया कप्तान बनाना है तो केएल राहुल अच्छे विकल्प हैं. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. वो आईपीएल के साथ-साथ 50 ओवर क्रिकेट में इंटरनेशनल लेवल पर बेहतरीन कर रहे हैं. भारत 2023 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. ऐसे में केएल राहुल के पास शानदार प्रदर्शन कर भारत का अगला कप्तान बनने का मौका होगा. केएल राहुल शानदार विकेटकीपर और गजब के बल्लेबाज हैं.
4. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया (Team India) के अगले कप्तान बनने का दम रखते हैं. पिछले कुछ महीनों में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि उनकी टीम इंडिया (Team India) में जगह पक्की हो चुकी है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास एक स्मार्ट दिमाग है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं. आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस साल गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी भी जितवाई थी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर