Team India Practice Session at Melbourne : भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड के अपने पहले मुकाबले के लिए तैयारी शुरू कर दी है.  मेलबर्न में भारत के सामने 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की कड़ी चुनौती होगी. मैच से पहले बीसीसीआई ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेते दिख रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीर


बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक तस्वीर शेयर की. यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की है. बीसीसीआई ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा,  'हम एमसीजी में हैं, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अपने शुरुआती ट्रेनिंग सेशन में.' भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर यानी आगामी रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. 


फैंस के लिए अच्छी खबर


भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले को लेकर फैंस के लिए एक अच्छी खबर भी है. मेलबर्न में मौसम के चलते कुछ फैंस को चिंता भी है. ऐसा अनुमान है कि रविवार को मेलबर्न में बारिश हो सकती है. मैच पर भी रद्द होने की आशंका तक के बादल छाए हैं. इस बीच अच्छी खबर है कि मेलबर्न में शुक्रवार सुबह बारिश नहीं हुई. हालांकि आसमान में बादल छाए हुए थे.



मैच से तीन दिन पहले पहुंची टीम


टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच से तीन दिन पहले ही गुरुवार को मेलबर्न पहुंच गई थी. शुक्रवार को उसके दो सेशन की ट्रेनिंग होनी है. सुबह में टीम का कंडिशनिंग सेशन रखा गया है जबकि शाम को भारतीय खिलाड़ी नेट्स पर अभ्यास करेंगे. 



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर