विराट कोहली के `आराम` पर बोले पूर्व कंगारू खिलाड़ी, लाखों रुपए मिलते हैं तो शिकायत नहीं करनी चाहिए
वनडे सीरीज के लिए कप्तान कोहली को आराम दिया गया है. उनकी गैरहाजिरी में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभालेंगे.
नई दिल्लीः पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डीन जोन्स ने व्यस्त शेड्यूल को लेकर कहना है कि खिलाड़ियों को खेलने के लिए आगे आना चाहिए, बेशक उनका शेड्यूल कितना ही व्यस्त क्यों न हो. जोन्स ने कहा, ''भारतीय क्रिकेटरों को लाखों रुपए मिलते हैं, विशेषकर उन क्रिकेटरों को जो अपनी फॉर्म के चलते अन्य माध्यमों से भी रुपए कमाते हैं. ऐसे में उन्हें क्रिकेट खेलने से मना नहीं करना चाहिए, बल्कि इस स्थिति का फायदा उठाना चाहिए.'' एक चैनल से विशेष बातचीत में डीन जोन्स ने कहा, ''यदि इन खिलाड़ियों को मिलियन डॉलर्स एक साल में मिल रहे हैं तो उन्हें निरंतर खेलना चाहिए. उन्हें किसी भी सीरीज में खेलने से मना नहीं करना चाहिए. वे टेलीविजन और प्रायोजकों के जरिए करोड़ों रुपए कमा रहे हैं, ऐसे में क्रिकेट न खेलने का कोई कारण दिखाई नहीं देता.''
गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई पर पुअर प्लानिंग का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, ''बहुत अधिक क्रिकेट से खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस प्रभावित हो रही है.'' इस व्यस्त शेड्यूल को कोहली ने क्रेम्प्ड शेड्यूल कहा था. उन्होंने कहा था कि इस शेड्यूल की वजह से ही बहुत से क्रिकेटर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते.
हालांकि, स्पोर्ट्स प्रजेंटर जोन्स ने इसी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''मैं विराट या धोनी के माध्यम से कुछ नहीं कहना चाहता. जब आप फॉर्म में होते हैं और अच्छा खेल रहे होते हैं, तब आपको सीजन लंबा नहीं लगता. आप केवल खेलते रहना चाहते हैं.''
उन्होंने कहा, ''यदि आप रन बना रहे हैं और आपकी टीम जीत रही है तो आप खेलते रहना चाहते हैं. लेकिन जब आप संघर्ष कर रहे होते हैं आपकी टीम हार रही होती है, जो स्थिति इस समय श्रीलंका की है, तब आपको लगता है कि यह सीजन खत्म क्यों नहीं हो रहा.''
वन-डे के बाद अब विराट कोहली को टी-20 से भी चाहिए आराम!
56 वर्षीय डीन जोन्स ने 29 वर्षीय विराट कोहली के क्रिकेट के प्रति नजरिये पर कहा कि, ''उनमें रनों की अद्भुत भूख है. विराट मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं. इससे पहले में वीरेंद्र सहवाग मेरे पसंदीदा थे. मुझे विराट की आक्रमकता और उनका अपने ऊपर भरोसा कि वह किसी भी तरह की विकेट पर रन बना सकते हैं, बेहद पसंद है.''
जोन्स ने कहा, ''रवि शास्त्री ने कोहली से बेहतर परफॉर्म करवाया है. मुझे उम्मीद है कि भारत दक्षिण अफ्रीका में अच्छा परफॉर्म करेगा.'' जोन्स ने कहा, ''गेंदबाजी सफलता की कुंजी है और मुझे लगता है कि इस समय भारत के पास बेहतरीन पेस अटैक है. मुझे शमी बेहद पसंद हैं. उसे गेंदबाजी करते देखना अच्छा लगता है. अश्विन स्पिन गेंदबाजों में प्रमुख हैं. मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा यदि भारत दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट में मात दे दे.''
8 महीने बाद विराट कोहली ने लिया रेस्ट, तो चल पड़ी शादी की चर्चा!
अफगानिस्तान के प्रमुख कोच जोन्स ने कहा, ''एक खिलाड़ी के रूप में यदि आपको लगता है कि आप बहुत ज्यादा क्रिकेट खेल रहे हैं तो आपको बाहर बैठकर यह देखना चाहिए कि आपमें क्या-क्या कमियां हैं. निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज महत्वपूर्ण सीरीज है और इसके भारत से उनका मुकाबला अहम होगा.'' हालांकि, उन्होंने कहा कि कभी कभी आप रेस्ट नहीं भी ले सकते.
वन डे से मिला आराम तो विराट कोहली ने कर दी ऐसी मांग, बोर्ड होगा नाराज!
विराट कोहली और टीम इंडिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इस समय श्रीलंका से 1-0 से आगे हैं. तीसरा टेस्ट शनिवार से दिल्ली में शुरू हो रहा है. लेकिन वनडे सीरीज के लिए कप्तान कोहली को आराम दिया गया है. उनकी गैरहाजिरी में टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभालेंगे.