India vs New Zealand Clean Sweep: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. भारत ने आखिरी वनडे मैच में 90 रनों से शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. कीवी टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप करते ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने 34 सालों में एक बड़ा करिश्मा तीसरी बार दोहराया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय टीम ने किया ये करिश्मा 


भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड टीम को 1988-89 सीरीज में 4-0 से हराया था. तब टीम इंडिया के कप्तान दिलीप वेंगसरकर थे. इसके बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को साल 2010 में 5-0 से हराया था. साल 2023 में 24 जनवरी को खत्म हुए तीसरे मैच को जीतकर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इस तरह से टीम इंडिया ने 34 सालों में तीसरी बार कीवी टीम को क्लीन स्वीप किया है.  


शुभमन गिल ने दिखाया दम 


न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने तीन वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. उन्होंने तीन मैचों में दो शतकों सहित 360 रन बनाए. कीवी टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने 208 रनों की पारी भी खेली थी. वह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नए ओपनिंग पार्टनर भी बन गए. 


इन खिलाड़ियों ने भी जीता दिल 


न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने भी बेहतरीन खेल दिखाया. इन दोनों ही गेंदबाजों ने पारी की शुरुआत में बेहतरीन गेंदबाजी की और काफी किफायती भी साबित हुए. इन बॉलर्स के दम पर ही टीम इंडिया जीत दर्ज करने में सफल रही. वहीं, उमरान मलिक भी अपनी स्पीड से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे. वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में ही होना है. इसके लिए भारतीय टीम ने बेहतरीन तैयारियां शुरू कर दी हैं. 


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं