IND vs ENG Women`s Test Match: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 347 रन से धोया, दर्ज की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत
IND vs ENG: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड को पहली बार अपने घर में टेस्ट मैच में मात दी है. इसके साथ ही महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की है. भारत ने इंग्लैंड को 347 रनों से हराया.
India records biggest win in women's test history: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 347 रनों से बड़े अंतर से हरा दिया. मेजबान टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 479 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज 131 रनों पर ही पवेलियन लौट गए. पहली पारी में भी इंग्लैंड की टीम मात्र 136 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिलाओं ने पहली बार अपने घर में टेस्ट मैच जीता है.
दीप्ति शर्मा को मिला 'POTM'
इस मैच में टीम इंडिया की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने दोनों ही पारियों में कमाल का प्रदर्शन हुए 87 रन बनाए और 9 विकेट भी झटके. इस मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने 67 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का भी निकला. वहीं, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. दूसरी पारी में भी वह 4 विकेट लेने में कामयाब रहीं. वहीं, बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 20 रन बनाए थे.
एक पारी के बराबर स्कोर भी नहीं बना सके इंग्लैंड के 20 बल्लेबाज
इंग्लैंड के 20 बल्लेबाज टीम इंडिया के द्वारा बनाए गए पहली पारी में 428 रन के बराबर भी स्कोर नहीं बना सके. इसका मतलब यह कि इंग्लैंड की दोनों पारियों का स्कोर जोड़कर भी भारत की पहली पारी में बनाए गए रनों जितना नहीं था. इंग्लैंड की पहली पारी 136 रन पर सिमट गई थी. वहीं, दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 131 रनों पर ही ढेर हो गई. इंग्लैंड की नेट सीवर ब्रंट इस मैच में टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं. उन्होंने कुल 59 रन बनाए.(पहली पारी- 59 रन, दूसरी पारी-0 रन)
भारत के चार बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक
टीम इंडिया के लिए इस मैच में चार बल्लेबाजों ने फिफ्टी जड़ीं. यह चारों अर्धशतक पहली पारी में आए. टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे दो बल्लेबाजों ने फिफ्टी ठोकी. शुभा सतीश ने 69 रन(13 चौके) बनाए जोकि पहली पारी के सर्वाधिक स्कोर भी रहा. वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 68 रनों(11 चौके) की पारी खेली. कप्तान हरमनप्रीत कौर 49 रन बनाकर आउट हुईं. यास्तिका भाटिया के बल्ले से 66 रन की शानदार पारी देखने को मिली. उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया. इतनी की बॉउंड्री के साथ दीप्ति शर्मा ने 67 रनों की पारी खेली. इन प्लेयर्स के दम पर भारत पहली पारी में 428 रन का बड़ा स्कोर सेट कर पाया था.
दीप्ति के अलावा इन गेंदबाजों ने भी दिखाया कमाल
दीप्ति शर्मा ने इस मैच में सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए. इनके पूजा वस्त्रकार 4 विकेट लेने में कामयाब रहीं. वहीं, डेब्यू कर रहीं रेणुका सिंह को 2 विकेट मिले, जबकि स्नेह राणा ने भी 2 इंग्लिश बल्लेबाजों का शिकार किया. राजेश्वरी गायकवाड़ को पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिला. इन्होंने दूसरी पारी में दो बल्लेबाजों के विकेट झटके.
ऐसा रहा चारों पारियों का हाल
इस मैच की पहली पारी में भारत बल्लेबाजी करते हुए 428 रन पर ऑलआउट हुआ. शुभा सतीश(69 रन), जेमिमा रोड्रिग्स(68 रन), यास्तिका भाटिया(66 रन) और दीप्ति शर्मा(67 रन) ने अर्धशतक जड़े. वहीं, कप्तान हरमनरप्रीत कौर ने 49 रन बनाए. इंग्लैंड की पहली पारी 136 रन पर ऑलआउट हुई. दीप्ति शर्मा ने इस पारी में 5 विकेट चटकाए. 292 रनों की बढ़त के साथ भारत ने दूसरी पारी 186 रन बनाकर घोषित की. इंग्लैंड को जीत के लिए 479 रन का बड़ा लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में इंग्लिश बल्लेबाज फिर बिखर गए और 131 रन पर ढेर हो गए. इस पारी में फिर दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए 4 विकेट लिए. इंग्लैंड के लिए एकमात्र बल्लेबाज नेट सीवर ब्रंट(59 रन) रहीं, जिन्होंने पूरे मैच में अर्धशतक जमाया.