Indore Pitch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंदौर की टर्निंग पिच पर भारत की पारी तहस-नहस हो रही है. लंच से पहले ही टीम इंडिया के 82 रन पर 7 विकेट गिर चुके हैं. टेस्ट मैच के पहले ही दिन इंदौर की पिच पर जबरदस्त टर्न देखने को मिल रहा है. इंदौर के होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया खुद अपने ही जाल में फंसती हुई नजर आ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंदौर की टर्निंग पिच पर भड़के फैंस


इंदौर की पिच पर टीम इंडिया का ऐसा बुरा हाल देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने जबरदस्त गुस्सा उतारा है. तीसरे टेस्ट मैच में इंदौर की टर्निंग पिच पर लंच से पहले ही कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और केएस भरत के बीच मानो पवेलियन लौटने की होड़ सी मच गई. लंच ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 26 ओवर में 84 रन पर 7 विकेट हो गया है. फैंस इंदौर की टर्निंग पिच पर टीम इंडिया का ऐसा बुरा हाल देखकर क्यूरेटर को जमकर कोस रहे हैं.