नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टीम इंडिया ने कमाल करते हुए 5-1 से ऐतिहासिक जीत अपने नाम की है. टीम के कप्तान विराट कोहली के अलावा मेजबान टीम की इस सीरीज में हार का एक बड़ा कारण भारत की कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी रही है. ये दोनों स्पिनर मेजबान टीम के लिए पूरी सीरीज में अबूझ पहेली बने रहे. कुलदीप यादव और युजवेंद्र की फिरकी में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बुरी तरह से फंसते हुए नजर आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुलदीप ने इस सीरीज में 6 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए. अफ्रीका की धरती पर किसी भी स्पिनर के द्वारा किया गया ये अब तक का दूसरा सबसे शानदार प्रदर्शन है. इससे पहले अफ्रीका के क्रेग मैथ्यूज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए थे. युजवेंद्र चहल ने इस सीरीज में 16 विकेट अपने नाम किए. वह 1 विकेट से इस रिकॉर्ड तक पहुंचने से चूक गए.


मैन ऑफ द सीरीज कोहली बने और क्रेडिट अनुष्का को मिला


इससे पहले किसी भी विदेशी स्पिनर की बात करें तो पहले ये रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम पर था. दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम था, जिस पर अब कुलदीप ने अपना कब्जा जमा लिया है.  मुथैया मुरलीधरन ने 1998 में दक्षिण अफ्रीका में 14 विकेट लिए थे.


चहल-कुलदीप ने तोड़ा वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर का रिकॉर्ड
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करके रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. भारत के इन नए कलाई के 'जादूगरों' ने ओवरसीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज ऑलराउंडर कीथ अथर्टन का रिकॉर्ड तोड़ा है. कुलदीप और युजवेंद्र अब ओवरसीज में एक वनडे सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि कीथ अथर्टन  ने 1998-99 में सात वनडे मैचों की सीरीज में 12 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था.