डरबन : बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर मिली सफलता का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को देते हुए कहा कि पूर्व कप्तान ने स्टम्प के पीछे से उपयोगी सलाह देकर उनका आधा कार्यभार कम कर दिया. कुलदीप यादव और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मिलकर पांच विकेट लिये और दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट पर 269 रन पर रोका. भारत ने छह विकेट बाकी रहते लक्ष्य हासिल करके छह मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिए जिनमें जेपी डुमिनी, डेविड मिलर और क्रिस मौरिस के विकेट शामिल थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यादव ने कहा, ‘मैं पहली बार दक्षिण अफ्रीका में खेल रहा था और समझ में नहीं आ रहा था कि कैसी गेंद डालूं. मेरे लिये यह नया अनुभव था. मैं माही भाई से पूछ रहा था और उन्होंने कहा कि जैसे गेंदबाजी कर रहे हो, वैसे ही करो. वह विकेट के पीछे से सलाह देते हैं और इससे काम आसान हो जाता है.’



उन्होंने कहा, ‘हम युवा है और हमारे पास उतना अनुभव नहीं है. यही वजह है कि माही भाई हमें सलाह देते हैं. विराट भाई हमेशा कहते हैं कि एक अतिरिक्त विकेट दस रन बचाने से ज्यादा अहम है. यदि कप्तान ऐसा कह रहा है तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है.’ चहल के साथ तालमेल के बारे में यादव ने कहा, ‘हमारे बीच काफी आपसी समझ है. हम पांच साल से साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस में भी हम साथ थे.’


INDvsSA : पहले मैच में विराट और डुप्लेसिस के बीच रहीं 4 समानताएं, आपने देखीं क्या...


विदेशी सरजमीं पर पहली बार खेलने की चुनौती के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां खेल रहे हैं. बचपन से मैं सीमेंट की विकेटों पर गेंदबाजी कर रहा हूं. यह मेरे लिये कठिन विकेट था. यहां गेंद टर्न ले रही थी जिससे मुझे मदद मिली.’



धोनी ऐसे करते हैं विकेट के पीछे से मदद
दक्षिण अफ्रीकी पारी के दौरान एक समय एमएस धोनी को यह कहते हुए सुना गया, 'डाल, डाल. 6 बॉल इसको समझने में निकल जाएगा.' यह वाकया उस समय का है, जब साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर जेपी ड्यूमिनी के आउट होने के बाद मैदान पर आए थे. इस दौरान साउथ अफ्रीका का स्कोर 122/4 था, तब एक छोर से चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव और दूसरे छोर से युजवेंद्र चहल लेग ब्रेक गुगली से अटैक कर रहे थे.