INDvsWI: भारत-विंडीज पहला टी20 मैच आज, जानें कब और कहां देखें मैच
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने इस सीरीज में नो बॉल को लेकर फैसला टीवी अंपायर लेगा.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश से सीरीज जीतने के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरने को तैयार है. इस बार उसका सामना वेस्टइंडीज से होगा. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) की टीमें टी20 और वनडे सीरीज खेलेंगी. दोनों टीमों के बीच पहला मैच शुक्रवार को होना है. यह मैच टी20 मैच है, जो हैदराबाद (Hyderabad T20) में खेला जाएगा. भारत (Team India) ने इस साल अगस्त में ही वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर तीनों प्रारूपों में मेजबान टीम पर क्लीन स्वीप किया था.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने इस सीरीज में नो बॉल को लेकर फैसला टीवी अंपायर लेगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के मुताबिक, ट्रायल के दौरान तीसरे अंपायर की नजरें पैर की नो बॉल पर रहेंगी. अगर तीसरे अंपायर को लगता है कि यह नो बॉल थी तो वह मैदानी अंपायर को इसकी जानकारी देगा और मैदानी अंपायर अंतत: यह औपचारिक फैसला सुनाएगा.
कब कहां कैसे देखें भारत-विंडीज पहला टी20 मैच:
- सीरीज का पहला टी20 मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
- यह टी20 मैच शुक्रवार (6 दिसंबर) को शाम सात बजे से देखा जा सकता है.
- मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी चैनल पर लाइव देखा जा सकता है.
- मैच का ऑनलाइन प्रसारण हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
इनमें से चुनी जाएंगी टीमें:
भारतीय टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार.
टी20 टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, खैरी पियरे, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेरफेन रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, केसरिक विलियम्स, हेडन वॉल्स जूनियर.
यह भी देखें: VIDEO: भारत पर जीत के लिए 2 साल से तरस रहा है विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज