नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों से इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में सनराइजर्स की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी खिताब से दूर ही रही है. पिछले दो सीजन से टीम नए शुरू से ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन प्लेऑफ में वह अपनी उस लय को कायम नहीं रख सकी थी. 2018 में फाइनल में पहुंची यह टीम 2019 के फाइनल में जगह नहीं बना सकी. इस बार टीम ने कुछ मामूली बदलाव किए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार हैदाराबाद ने फेबियन एलन और मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ियों पर बोली लगाई और टीम ने इस आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी संजय यादव को भी अपने खेम में शामिल कर दिया. 


यह भी पढ़ें: IPL 2020: इस बार दिल्ली टीम की यूं बदली है तस्वीर, जानें कब-कहां होंगे इसके मैच


केन विलियमस की कप्तानी वाली इस टीम ने इस बार युवाओं पर ज्यादा जोर दिया जो कि उसके रिटेनशन प्लान में भी दिखाई दिया था. टीम ने विराट सिंह को 1.9 करोड़ में खरीदा जो सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. विराट ने इस टूर्नामेंट में 57.16 की औसत से रन बनाए. इसके अलावा अंडर 19 विश्व कप रनअप रही भारतीय टीम के कप्तान प्रियम गर्ग को भी टीम ने खरीदा. 



अब तक टीम के कोच रहे टॉम मूडी की जगह इंग्लैड को वर्ल्डकप जिताने वाले ट्रेवर बेलिस ने ली है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हेडिन भी सहायक कोच के तौर पर टीम में आए हैं.  


ये खिलाड़ी खरीदे गए इस बार
इस  बार हैदराबाद के हिस्से में वेस्टइंडीज के एलन फेबियन (50 लाख), ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श (2 करोड़), संजय यादव (20 लाख), विराट सिंह (1.9 करोड़), अब्दुल शमद (20 लाख)


कौन से खिलाड़ी हुए इस बार रिलीज
इस बार टीम ने मार्टिन गप्टिल, दीपक हूडा, रिकी बिहु और यूसुफ पठान को रिलीज किया था जबकि शाकिब अल हसन बैन की वजह से इस साल नहीं खेलेंगे.


दिन तारीख विरोधी टीम  स्थान
बुधवार 1 अप्रैल मुंबई इंडियन्स हैदराबाद
शनिवार 4 अप्रैल किंग्स इलेवन पंजाब मोहाली
मंगलवार 7 अप्रैल रॉयल चैलेंजर बेंगलोर बेंगलुरू
रविवार  12 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स हैदराबाद
गुरुवार 16 अप्रैल कोलकताा नाइट राइडर्स हैदराबाद
मंगलवार 21 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स जयपुर
रविवार 26 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स  हैदराबाद
गुरुवार 30 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स  हैदराबाद
रविवार 3 मई दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली
मंगलवार 5 मई  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर हैदराबाद
शनिवार 9 मई मुंबई इंडियन्स मुंबई
मंगलवार 12 मई किंग्स इलेवन पंजाब हैदराबाद
शुक्रवार  15 मई कोलकता नाइट राइडर्स  कोलकाता
       

हैदराबाद की नई टीम: 
बल्लेबाज: केन विलियमसन, डेविड वार्नर, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल शमद.
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कॉल, बिली स्टेनलेक, टी नटराज, अभिषेक शर्मा, शहबाज नदीम.
ऑलराउंडर: मिचेल मार्श, फेबियन एलन, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संजय यादव.
विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी.