IPL 2021: प्लेऑफ की रेस में आगे निकली KKR, राजस्थान को दी 86 रनों से करारी मात
KKR VS RR LIVE: कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती. कुछ देर में होगा टॉस
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने सामने थीं. इस मैच को दो बार की चैम्पियन कोलकाता ने आराम से 86 रनों से अपने नाम किया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने आई केकेआर की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 171 रन बनाए. केकेआर की ओर से उनके ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम सिर्फ 85 रनों पर ऑलआउट हो गई.
केकेआर के गेंदबाजों का कमाल
राजस्थान के खिलाफ केकेआर के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. इस मैच में 172 रनों का पीछा कर रही राजस्थान की टीम सिर्फ 85 रनों पर ऑलआउट हो गई. केकेआर की ओर से शिवम मावी ने 4 और लॉकी फर्गुसन ने 3 विकेट झटके. वहीं दूसरी ओर राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर पाया और उन्हें इसके बदले करारी हार झेलनी पड़ी.
कोलकाता को बड़ी जीत की थी दरकार
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) 13 मैचों में 12 अंक के साथ इस समय तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है. वह गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस से नेट रन रेट के हिसाब से आगे है. मुंबई इंडियंस के भी 13 मैचों में 12 अंक हैं और उसे शुक्रवार को निचले स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच खेलना है. अगर दोनों केकेआर और मुंबई इंडियंस अपने अंतिम मैच जीत जाते हैं तो फिर फैसला नेट रन रेट से होगा इसलिये इयोन मोर्गन की अगुआई वाली टीम (0.294) बढ़त बनाना चाहेगी क्योंकि इस समय उसका रन रेट ‘पॉजिटिव’ है जबकि मुंबई की टीम (-0.048) रन रेट ‘नेगेटिव’ है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम दौड़ से बाहर है और आठ टीमों की तालिका में 13 मैचों में 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है. राजस्थान गुरूवार को केकेआर की उम्मीदें तोड़ने के साथ अपना अभियान सकारात्मक तरीके से समाप्त करने की कोशिश करेगा.
टीमें इस प्रकार हैं:
कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, पवन नेगी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम दुबे, टिम साउथी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नारायाण, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सीफर्ट.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा , यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर.